SS Rajamaouli इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा में हैं. इसका नाम है- Modern Masters: SS Rajamouli. नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है. इसमें राजामौली की फिल्ममेकिंग के सफर और क्राफ्ट के बारे में बात हुई है. इस डॉक्यूमेंट्री से उनके कुछ क्लिप्स वायरल हो रहे हैं. खासकर वो, जिनमें राजामौली ने रावण के किरदार को शानदार बताया है. साथ ही ये भी कहा कि उन्हें भगवान राम से ज़्यादा रावण पसंद हैं.
राजामौली बोले- 'मुझे राम से ज्यादा रावण पसंद हैं', विवाद हो गया
SS Rajamouli ने अपनी डॉक्यूमेंट्री Modern Masters में कहा कि बचपन में बताया जाता है कि भगवान राम अच्छे हैं रावण बुरे. मगर बड़े होने पर पता चलता है कि ये समझना इतना आसान नहीं.

इस डॉक्यूमेंट्री में राजामौली फिल्म जर्नलिस्ट अनुपमा चोपड़ा से बातचीत कर रहे हैं. इस डॉक्यूमेंट्री को अनुपमा की फिल्म कंपैनियन स्टूडियोज़ ने को-प्रोड्यूस भी किया. ख़ैर, यहां वो राजामौली से पूछती हैं कि सारी हीरोइनें यश चोपड़ा की फिल्म में कास्ट होना चाहती थीं. अब सारे हीरो राजामौली की फिल्मों में आना चाहते हैं. क्योंकि आप उनके लिए एक शानदार शख्सियत गढ़ते हैं. इसके जवाब में राजामौली ने कहा,
"इतिहास गवाह रहा है कि आम आदमी पावरफुल पोजिशन वाले से शोषित होता है. हर कोई विद्रोही नहीं हो सकता और न ही किसी लड़ सकता है. ऐसे में वो किसी ऐसे आदमी की ओर देखते हैं, जो उन्हें बचा सके. मैं भी उसी प्रकार के हीरोज़ को पसंद करता हूं. यही मेरी फिल्मों की बुनियाद होती है. जिसमें हीरो बहुत शक्तिशाली होता है. कई बार ऐसा होता है कि उसे उसकी शक्तियों का पता नहीं होता. या फिर उसे बिना ज़रूरत के वो दिखाता नहीं है. मैं भी ऐसी ही सिचुएशन बनाता हूं. मैं अपने हीरो को लार्जर दैन लाइफ हीरो की तरह देखना पसंद करता हूं."
इसी बातचीत में राजामौली ने आगे कहा,
"जब हम बच्चे थे, तब हमने सुना की कौरव बुरे हैं और पांडव अच्छे. रावण बुरा है और राम अच्छे. लेकिन जब आप बड़े होते हैं और इन सबके बारे में पढ़ाई करते हैं, तब आपको पता चलता है, ये सब समझना इतना आसान नहीं है. मुझे भगवान राम से ज्यादा रावण पसंद हैं. वो एक बेहद शानदार किरदार हैं. वो बहुत जटिल और कलरफुल हैं. मैं हमेशा विलेन को बहुत ज़्यादा ताकतवर देखना चाहता हूं. ताकि लोगों को ये लगना चाहिए कि ऐसे व्यक्ति को कोई कैसे हरा सकता है."
अब उनके इस कथन को बिना संदर्भ के फैलाया जा रहा है. ये बताया जा रहा है कि राजामौली ने रावण को अच्छा राम को ‘बुरा’ बताया है. जबकि असल में ऐसा नहीं है. जो कि आप उनका पूरा वक्तव्य पढ़कर जान भी गए होंगे. राजामौली का कहना ये है कि जब वो अपने किरदार गढ़ते हैं, तो अपने खलनायक को रावण जितना मजबूत बनाने की कोशिश करते हैं.
ख़ैर, राजामौली की पिछली फिल्म थी RRR. इसमें राम चरण का किरदार थोड़े वक्त के लिए भगवान राम से प्रेरित किरदार में भी नज़र आता है. इस फिल्म ने राजामौली को इंटरनेशनल स्तर की ख्याति दी. फिल्म ने ढेर सारे पैसे कमाए. अब राजामौली अपनी अगली फिल्म शुरू करने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं है. इसे SSMB 29 बुलाया जा रहा है. इस फिल्म में महेश बाबू लीड रोल करेंगे. बाकी रोल्स के लिए कास्टिंग अभी चल रही है. ये एक ग्लोबल जंगल एक्शन-एडवेंचर फिल्म बताई जा रही है. राजामौली ने साल 2022 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान कहा था कि ये ‘इंडियाना जोन्स’ और ‘जेम्स बॉन्ड’ किस्म की फिल्म होने वाली है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में महेश बाबू का किरदार भगवान हनुमान से प्रेरित होगा. कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि उन्हें आठ अलग-अलग अवतारों में दिखाया जाएगा. SSMB29 की जड़ें भले ही मायथोलॉजी में हों लेकिन फिल्म की कहानी आज के समय में घटेगी. बताया जा रहा है कि फिल्म का एक बड़ा हिस्सा अफ्रीका और अमेज़न के जंगलों में शूट किया जाएगा. हालांकि इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.
वीडियो: SSMB29, महेश बाबू और SS राजामौली की पहली पैन वर्ल्ड फिल्म होगी, समझिए क्या होता है पैन वर्ल्ड