The Lallantop

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा नहीं होंगे सलमान! रोहित ने पूरी प्लैनिंग बता दी

Singham Again के पोस्ट-क्रेडिट सीन में Salman Khan नज़र आए थे. उसके बाद से कहा जाने लगा कि वो Singham 4 में नज़र आएंगे.

post-main-image
रोहित ने सलमान के कैमियो के पीछे की वजह भी बताई.

Rohit Shetty और Ajay Devgn की फिल्म Singham Again सिनेमाघरों में अच्छा बिज़नेस कर रही है. रिलीज़ के बाद से फिल्म की टीम लगातार इंटरव्यूज़ दे रही है. हाल ही में रोहित शेट्टी ने इंडिया टुडे से बात की. उन्होंने Salman Khan के कैमियो के पीछे की कहानी बताई. ‘सिंघम अगेन’ के पोस्ट-क्रेडिट सीन में सलमान का किरदार Chulbul Pandey नज़र आता है. दिखाया गया कि उसके और बाजीराव सिंघम के बीच बातचीत होती है. उसके बाद स्क्रीन पर लिखा आता है कि मिशन चुलबुल सिंह जल्द लोड हो रहा है. इस सीन के बाद कयास लगाए जाने लगे कि ‘सिंघम 4’ में सलमान नज़र आ सकते हैं. या फिर ‘दबंग 4’ में अजय देवगन की एंट्री होगी. मगर ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है. 

इंडिया टुडे से हुई बातचीत में रोहित ने बताया कि वो अजय देवगन और सलमान खान को लेकर एक स्टैंडअलोन फिल्म बनाने वाले हैं. उन्होंने बताया,      

हम अपने किरदार रच रहे थे, और वो एक-दूसरे की कहानियों में आ रहे थे. इस तरह से हमने यूनिवर्स बनाया. लेकिन ये दो ऐसी Intellectual Property (IP) हैं जो आपस में नहीं मिली. अगर सब कुछ सही रहा और हमने जो बनाया वो ऑडियंस को पसंद आया.... ऐसा आज से पहले कभी नहीं हुआ और ये सभी के लिए बिल्कुल नया है. और चुलबुल इस यूनिवर्स का हिस्सा नहीं है. न ही सिंघम वहां जा रहा है. ये दो अलग IP हैं और दो ऐसे यूनिवर्स हैं जो बस एक फिल्म के लिए मिल रहे हैं. 

रोहित ने आगे कहा,

ये एक अलग फिल्म होगी, ऐसी नहीं कि जहां सब एक साथ आ जाएं. उसमें काफी वक्त लगने वाला है. 

‘सिंघम अगेन’ में सलमान का कैमियो क्यों रखा गया, रोहित ने इसके पीछे की वजह भी बताई. रोहित का कहना था,  

हमने इंटरनेशनल फॉर्मैट का पालन किया जहां अंत में एक फोटो या फोन कॉल दिखाया जाता है. कहानी पहले ही खत्म हो चुकी थी, और सलमान को बस इसलिए जोड़ना क्योंकि वो हमारे पास थे, ऐसा कर के हम उन्हें ज़ाया नहीं करना चाहते थे. ऐसे में एक फुल फ्लेज्ड रोल से अच्छा था कि उन्हें छोटे रोल में ही इस्तेमाल किया जाए. ऐसे में लोग सोचते कि सलमान को रखने की क्या ज़रूरत थी. वो बहुत गलत जा सकता था.                   

बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफफ और जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर्स ने काम किया था. फिल्म ने 13 दिनों में करीब 216 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 
 

वीडियो: सिंगम अगेन में दीपिका का किरदार सबसे ज़्यादा ट्रोल किया गया, उस पर अब एक अलग फिल्म बनेगी