The Lallantop

'कांतारा 2' वाले फंसे! जंगल में आग लगाने और लोगों से मारपीट करने के आरोप लगे

Rishab Shetty की Kantara A Legend: Chapter 1 की शूटिंग कर्नाटक के एक गांव में चल रही थी. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मेकर्स ने जंगल की दुर्दशा कर दी.

post-main-image
'कांतारा अ लैजेंड चैप्टर 1' 02 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ होने वाली है.

साल 2022 में Rishab Shetty की फिल्म Kantara रिलीज़ हुई थी. फिल्म 16 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी और दुनियाभर में 407 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. देशभर में फिल्म का क्रेज़ रहा. उसके बाद ऋषभ ने अनाउंस किया कि वो ‘कांतारा’ की प्रीक्वल फिल्म बनाने वाले हैं. इसका टाइटल Kantara A Legend: Chapter 1 था. फिल्म की शूटिंग चल रही है. सेट से ऐसी खबर आई है कि मेकर्स की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग कर्नाटक के एक गांव में चल रही थी. वहां के स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि फिल्म के मेकर्स पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक हेरुरु गांव के गविगुड्डा इलाके में फिल्म की शूटिंग चल रही थी. बताया जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स ने शूटिंग के दौरान जंगल में धमाकों का इस्तेमाल किया है. 

पूर्व जिला पंचायत सदस्य सन्ना स्वामी ने कहा कि शूटिंग की वजह से वहां के पशु-पक्षियों को नुकसान हो रहा है. उन्होंने बताया,            

जंगली हाथियों के हमले से पहले ही यहां के किसान परेशान थे. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि जंगल का संरक्षण करने की ज़रूरत है, उसके बावजूद अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. नुकसान को रोकने के लिए तुरंत एक्शन लिया जाना ज़रूरी है.

kantara
‘कांतारा अ लैजेंड: चैप्टर 1’ के सेट की फोटो. क्रेडिट: इंडिया टुडे 

रिपोर्ट की मानें तो ‘कांतारा’ फिल्म के मेकर्स ने शूटिंग के लिए जंगल में आग लगाई और धमाके किए. उसके बाद स्थानीय लोग उन्हें रोकने के लिए पहुंचे. इस बात पर दोनों पार्टियों के बीच झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि मारपीट में हरीश नाम का एक स्थानीय युवक घायल भी हो गया. उसे क्रॉफोर्ड हॉस्पिटल में ऐडमिट करवाया गया. इस पूरी घटना पर स्थानीय लोग भड़के हुए हैं. उनकी मांग है कि फिल्म की शूटिंग लोकेशन तरंत प्रभाव से बदलनी चाहिए, और मेकर्स के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए. येसालूर पुलिस स्टेशन में फिल्म के मेकर्स के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. वहां के लोगों का कहना है कि अगर मेकर्स के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो वो लोग हाई कोर्ट तक जाएंगे. 

बता दें कि फिल्म के मेकर्स की तरफ से इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं आया है. बाकी ‘कांतारा अ लैजेंड: चैप्टर 1’ की बात करें तो ये 02 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. ये ओरिजनल फिल्म का प्रीक्वल होगी.          

 

वीडियो: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा:चैप्टर 1' में जूनियर एनटीआर भी होेंगे