Ravi Kishan इन दिनों चर्चा में हैं. उनकी फिल्म 'लापता लेडीज़' और वेब सीरीज़ 'मामला लीगल है' रिलीज़ हुई है. दोनों में ही रवि किशन के काम की खूब चर्चा हो रही है. एक में वो पुलिसवाले बने हैं एक में वकील. बीते दिनों रवि नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'मामला लीगल है' के प्रमोशन के लिए दी लल्लनटॉप के ऑफिस में आए. जहां उन्होंने भोजपुरी सिनेमा से लेकर अपनी बॉलीवुड की जर्नी तक पर बात की. 'तेरे नाम' में सलमान के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस भी शेयर किया.
'' 'तेरे नाम' के समय मैं कुछ नहीं था, सलमान सुपरस्टार थे'': रवि किशन
रवि किशन ने सलमान खान पर बात की. कहा, ''तेरे नाम' के सेट पर मैं सलमान को बहुत स्पेस देता था. मैं उनसे दूर रहता था क्योंकि मुझे उनके मूड स्विंग्स पता थे.''
.webp?width=360)
रवि किशन ने 'लापता लेडीज़' के अपने रोल पर बात की. उन्होंने बताया कि उनके इस रोल के लिए आमिर खान ने भी ऑडिशन दिया था. उन्हें बाद में इसके बारे में पता चला. रवि ने कहा कि जब उन्हें पता हुआ कि आमिर की जगह उनको इस रोल के लिए लिया गया है तो वो घबरा गए. उन्होंने ये फील किया कि उनकी ज़िम्मेदारी अब बढ़ गई है. भोजपुरी सिनेमा पर भी रवि ने बात की. कहा,
''भोजपुरी में जो एलबम इंडस्ट्री आई है उन्होंने बहुत अश्लीलता पेश की. कुछ लाख कमाने के चक्कर में उन्होंने ऐसा किया. मैं सिनेमा पढ़ता रहता हूं. सभी को कुछ ना कुछ अच्छा पढ़ते-समझते रहना चाहिए. तभी आप इवॉल्व हो पाते हैं. आगे बढ़ पाते हैं. मैं अब भोजपुरी में एक पैन इंडिया फिल्म ला रहा हूं. आशा करता हूं वो लोगों को पसंद आएगी. इस फिल्म के बाद भोजपुरी सिनेमा को इज़्जत मिलेगी.''
रवि किशन ने सलमान खान पर बात की. 'तेरे नाम' के वक्त का किस्सा सुनाते हुए रवि किशन ने कहा,
''मैं एक्टर हूं तो मैं अपनी बिरादरी के लोगों का मूड जानता हूं. कलाकार मूडी होते हैं. अगर वो मूडी नहीं होते तो वो ऑफिस में बैठकर काम कर रहे होते. जब मैं देखता हूं कि मेरे को-एक्टर का मूड ठीक नहीं होता है तो मैं सबसे समझादी वाला काम करता हूं. मैं उस एक्टर को स्पेस देता हूं. 'तेरे नाम' के सेट पर भी मैं सलमान को बहुत स्पेस देता था. मैं उनसे दूर रहता था क्योंकि मुझे उनके मूड स्विंग्स पता थे. उनका कैरेक्टर बहुत इंटेंस था. मैं पैकअप के बाद उनसे मिलता था. हमारी उसी फिल्म के दौरान मित्रता हुई. मैं उस वक्त कुछ नहीं था, सलमान सुपरस्टार बन चुके थे.''
रवि किशन ने बताया कि 'तेरे नाम' देखने के बाद उनके और सलमान के रिश्ते और घनिष्ठ हो गए. रवि किशन ने रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' पर भी बात की. कहा कि जब देश की जनता किसी फिल्म को पसंद कर रही है, इतना देख रही है तो उसे नकारा नहीं जा सकता. सबकी अपनी-अपनी पसंद है. तो किसी चीज़ को नकारा नहीं जाना चाहिए.