The Lallantop

अपने अश्लील डीपफेक वीडियो पर रश्मिका मंदन्ना बोली, "अगर ये मेरे साथ स्कूल में होता, तो मैं क्या करती!"

Rashmika Mandanna का एक Deepfake video viral हुआ है. इसमें AI की मदद से किसी दूसरी महिला के चेहरे पर उनका चेहरा चिपका दिया गया है. अमिताभ बच्चन के इस मामले पर ट्वीट के बाद रश्मिका का भी रिएक्शन आया है.

post-main-image
रश्मिका के डीपफेक वीडियो वाले मामले ने अमिताभ के शेयर करने के बाद तूल पकड़ा

Rashmika Mandanna का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें रश्मिका को लिफ्ट में घुसते हुए दिखाया गया. बाद में पता चला कि ये Deepfake का मामला है. वीडियो में चेहरा रश्मिका का है, लेकिन असल में ये कोई और महिला है. AI के सहारे रश्मिका का चेहरा उस महिला के चेहरे पर चिपकाया गया है. इस पर रश्मिका का भी रिएक्शन आ गया है.

 दरअसल रश्मिका के वायरल वीडियो की सच्चाई अभिषेक नाम के एक X यूजर ने उजागर की. फिर अभिषेक की पोस्ट को अमिताभ बच्चन ने भी शेयर कर दिया. सोशल मीडिया पर मामले ने जोर पकड़ा, तो रश्मिका ने भी अपना पक्ष रखा और इस वीडियो पर दुख जताते हुए आलोचना की. उन्होंने लिखा:

इसे शेयर करते हुए बहुत दुख हो रहा है. मुझे ऑनलाइन फैलाए जा रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी पड़ रही है. ईमानदारी से कहूं, तो ऐसा कुछ न केवल मेरे लिए, बल्कि हम सभी के लिए बहुत डरावना है. क्योंकि जिस तरह से टेक्नोलॉजी का मिसयूज किया जा रहा है, उससे हम सभी को नुकसान की आशंका है.

राश्मिका ने अपनी बात बढ़ाते हुए आगे लिखा:

आज एक महिला होने और ऐक्टर होने के नाते, मैं अपने परिवार और शुभचिंतकों की शुक्रगुज़ार हूं, जो मेरे प्रोटेक्शन और सपोर्ट सिस्टम हैं. लेकिन अगर यही चीज़ मेरे साथ स्कूल या कॉलेज में हुई होती, मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि इससे कैसे निपटती! इससे पहले कि हममें से और ज़्यादा लोग इससे (डीप फेक) से प्रभावित हों, हमें बतौर कम्युनिटी इस पर जल्दी से जल्दी ध्यान देने की ज़रूरत है.

अपनी इस पोस्ट में रश्मिका ने सायबराबाद पुलिस और महाराष्ट्र साइबर पुलिस को भी टैग किया है. अब देखते हैं आगे इस पर क्या कार्रवाई होती है. जैसा कि हमने बताया कि ये मामला सामने आया अभिषेक नाम के X यूजर की बदौलत. अभिषेक जर्नलिस्ट हैं और ऑल्ट न्यूज़ के लिए काम करते हैं. अभिषेक ने रश्मिका वाला फेक वीडियो पोस्ट करके लगभग चेतावनी के सुर में लिखा:

भारत में डीपफेक से निपटने के लिए एक लीगल और रेगुलेटरी ढांचे की जल्द से जल्द ज़रूरत है.

अभिषेक ने ओरिजनल वीडियो के बारे में बताते हुए लिखा:

ओरिजनल वीडियो एक ब्रिटिश इंडियन ज़ारा पटेल का है. उनके इंस्टाग्राम पर 415K फॉलोवर्स हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो 9 अक्टूबर को अपलोड किया था.

बहरहाल डीपफेक क्या है? ऐसे वीडियो बनाने पर क्या सजा मिलेगी? ये सबकुछ आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

वीडियो: रश्मिका मंदाना ने ऐसा क्या किया कि 'वारिसु' और 'पुष्पा 2' को कर्नाटक में बैन करने की बात चल गई?