The Lallantop

रश्मिका मंदाना के मैनेजर ने ही उनसे 80 लाख रुपए की ठगी कर दी?

खबरें हैं कि ये पता चलते ही रश्मिका ने अपने मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया है. रश्मिका अपने करियर की शुरुआत से ही उस मैनेजर के साथ थीं.

post-main-image
एक फोटोशूट के दौरान रश्मिका मंदाना.

कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही हैं कि Rashmika Mandanna के साथ 80 लाख रुपए का झोल हो गया. इसका इल्ज़ाम उनके मैनेजर पर लगा. जिसके बाद रश्मिका ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया है. मगर अब रश्मिका से जुड़े करीबी लोग, कुछ और ही मामला बता रहे हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया में एक रिपोर्ट छपी. इसमें बताया गया कि करियर की शुरुआत से रश्मिका मंदाना के एक ही मैनेजर रहे हैं. बीते दिनों रश्मिका को पता चला कि उनके मैनेजर ने उनके साथ 80 लाख रुपए का हेरफेर किया. रश्मिका नहीं चाहती थीं कि मीडिया में इस बात का बतंगड़ बने. इसलिए उन्होंने चोरी-चुपके अपने मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया.

अब इंडियन एक्सप्रेस में एक खबर छपी है, जिसमें इस वर्ज़न का खंडन किया गया है. IE की रिपोर्ट रश्मिका के किसी करीबी के बयान के आधार पर छपी है. इसमें बताया गया कि पिछले कुछ समय से रश्मिका और उनके मैनेजर को लेकर कुछ खबरें चल रही हैं. उसमें 80 लाख रुपए की रकम का ज़िक्र भी बार-बार आ रहा है. मगर वो सब फर्ज़ी खबरें हैं. बताया गया कि लंबे समय से रश्मिका का काम उनके साउथ वाले मैनेजर देख रहे थे. मगर अब रश्मिका देश की दूसरी इंडस्ट्रीज़ की फिल्में भी कर रही हैं. ऐसे में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया.

अब दोनों में से कौन सी बात सही है, ये तो पब्लिक खुद तय करेगी. जहां तक रही रश्मिका मंदाना के करियर की बात, तो वो अभी सही दिशा में बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में वो देश की दो बड़ी फिल्मों में दिखने वाली हैं. पहली फिल्म है रणबीर कपूर की संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्टेड 'एनिमल'. दूसरी फिल्म है अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा- 2'. 'एनिमल' इसी साल आनी है. जबकि 'पुष्पा- 2' की रिलीज़ डेट अब तक अनाउंस नहीं हुई है.

रश्मिका ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में आई कन्नड़ा फिल्म 'किरिक पार्टी' से की थी. उसके बाद से वो कई कन्नड़ा, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 2022 में उन्होंने अमिताभ बच्चन स्टारर 'गुड बाय' से अपना हिंदी फिल्म करियर शुरू किया. इसके बाद उनकी 'मिशन मजनू' आई. वो आखिरी बार थलपति विजय स्टारर 'वारिसु' में नज़र आई थीं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा' के सीक्वल को लेकर नए अपडेट्स आए हैं