Salman Khan इन दिनों अपनी फिल्म Sikandar पर काम कर रहे हैं. जिसे AR Murugadoss डायरेक्ट कर रहे हैं. इसे सलमान के करियर का सबसे पैशनेट प्रोजेक्ट कहा जा रहा है. जिसमें उनके साथ Rashmika Mandanna नज़र आने वाली हैं. रश्मिका ने फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग खत्म कर ली है. हाल ही में रश्मिका ने सलमान पर और 'सिकंदर' में अपने रोल को लेकर बात की.
सलमान की 'सिकंदर' पर रश्मिका ने ऐसा क्या कहा जिसे सुन फैन्स दुखी हो जाएंगे
Pushpa 2 के मैसिव हिट के बाद Rashmika Mandanna, Salman Khan की Sikandar में कैसा रोल करने वाली हैं, पता चल गया.
Pushpa 2 के मैसिव हिट के बाद रश्मिका इस फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. इसी दौरान रश्मिका ने पिंकविला को इंटरव्यू दिया. जब उनसे पूछा गया कि 'सिकंदर' में सलमान के साथ काम करने का उनका एक्सपीरिएंस कैसा था तो बोलीं,
''उनके साथ काम करते हुए मैं बहुत नर्वस थी. ज़ाहिर है, वो सलमान खान हैं. मगर ये पहली कमर्शियल बॉलीवुड फिल्म है जिसे मैं करने जा रही हूं.''
रश्मिका ने कहा,
''ऐसी फिल्म मैंने पहले कभी नहीं की. इससे पहले मैंने जितनी भी फिल्में की हैं उन सभी में मैंने परफॉर्मेंस दी है. उन सभी का स्क्रीनप्ले परफॉर्मेंस ऑरिएंटेड था. मगर ये पहली बार है जब मैं पहली बार फुल हीरोइन के रोल में हूं. फुल टू हीरोइन.''
रश्मिका ने डायरेक्टर मुरुगदास के संग काम करने का एक्सपीरिएंस भी शेयर किया. कहा,
''मुरुगदास सर, अपने काम को लेकर बहुत फोकस्ड हैं. उन्हें पता है उन्हें किस एक्टर से क्या चाहिए. उनको काम करते देखकर बहुत मज़ा आता है. मगर मैं फिर कह रही हूं कि मेरा रोल फुल टू बॉलीवुड हीरोइन टाइप रोल है. क्योंकि आप लोगों ने मुझे पिछली सारी फिल्मों में परफॉर्म करते देखा है. तो इस वाली को बस ऐसे ही लाइट तरीके से हीरोइन टाइप्स की तरह ही देखिएगा.''
रश्मिका ने ये भी कहा कि वो नहीं चाहतीं कि एक तरह के किरदार के लिए वो टाइपकास्ट हो जाएं. उन्होंने कहा,
''मैं इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं नहीं चाहती कि मैं टाइपकास्ट हो जाऊं या एक ही तरह का रोल करूं. मैं नहीं चाहती कि लोग मुझे सिर्फ परफॉर्मेंस करते ही देखें. हां मुझे ये करना पसंद है, मगर मुझे दूसरे एंटरटेन करने वाले रोल्स भी पसंद हैं. जिन्हें मैं इंज्वॉय करना चाहती हूं.''
ख़ैर, 'सिकंदर' सलमान खान की फिल्म है. उसमें सारा लाइमलाइट और सारा फोकस सलमान पर ही होगा. कहानी भी उन्हीं के आस-पास बुनी जाएगी. जैसा कि सलमान की पिछली कुछ फिल्मों में होता आया है. वैसे 'सिकंदर' को साजिद नाडियाडवाला बना रहे हैं जो इससे पहले सलमान के साथ किक समेत कई सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं. वहीं रश्मिका मंदन्ना 'पुष्पा 2' के बाद विकी कौशल की 'छावा' में भी दिखाई देंगी. जिसे 14 फरवरी 2025 को रिलीज़ किया जाएगा. वहीं उनकी और सलमान की 'सिकंदर' अगले साल ईद पर आएगी. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में संजय दत्त विलन होंगे. हालांकि इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.
वीडियो: सिकंदर में संजय दत्त के विलन होने की खबरें थी, उससे पहले एक और प्रोजेक्ट की चर्चा है