रैपर किंग. 'मान मेरी जान' गाने से छा गए. उनके सिर्फ इस एक गाने को यू-ट्यूब पर 498 मिलियन व्यूज़ मिले. किंग ने हॉलीवुड सिंगर निक जोनस के साथ भी काम किया. अब खबर है कि वो किंग खान यानी शाहरुख के साथ भी कोलैबरेट करने जा रहे हैं. किंग, शाहरुख के जेस्चर से बहुत प्रभावित हैं. उनके साथ काम करने के इसी एक्सपीरिएंस पर किंग ने बात की.
शाहरुख वीडियो कॉल पर देर से आए, फिर हाथ जोड़कर माफी मांगी
Rapper King ने बताया कि Shahrukh Khan ने उनके साथ कोलैबरेट करने की इच्छा जताई थी. साथ ही ये भी कहा था कि अगर वो चाहें तो ना भी कह सकते हैं.

इंडिया फोक प्रोजेक्ट से हाल ही में हुई बातचीत में किंग ने बताया कि कैसे शाहरुख खान आर्टिस्ट पर भरोसा करते हैं, उन्हें काम करने की पूरी फ्रीडम और स्पेस देते हैं. किंग ने बताया,
''मैंने उनसे वीडियो कॉल पर बात की थी और इसी खुशी और एक्साइटमेंट में मैं दो दिन सो नहीं पाया था. शाहरुख वीडियो कॉल पर थोड़ा लेट आए थे. सच कहूं तो ये मेरे लिए बिल्कुल मैटर नहीं करता था कि वो लेट आए हैं. वो उस वीडियो कॉल पर थे, मेरे लिए तो यही बहुत बड़ी बात थी. मगर आते ही सबसे पहले उन्होंने वीडियो कॉल पर हाथ जोड़े और लेट आने के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा किंग मैं तुमसे माफी मांगता हूं कि मैं लेट आया. मैं सोफे पर बैठा था. उनकी बात सुनकर ज़मीन पर बैठ गया और उनसे कहा कि आप ऐसे मत बोलिए.''
रैपर किंग ने बताया कि शाहरुख ने उनके साथ कोलैबरेट करने की इच्छा जताई थी. साथ ही ये भी कहा था कि अगर मैं चाहूं तो ना भी कह सकता हूं. किंग बताते हैं,
''उन्होंने कहा था, मैं चाहता हूं कि तुम कुछ मेरे लिए करो. लेकिन किंग अगर तुम्हें कुछ भी ठीक ना लगे या काम करने का मन ना हो, तो मुझे बता देना. उन्होंने कहा कि जो भी मैं कर रहा हूं वो बहुत अच्छा है. इसलिए किसी भी दबाव में आने की ज़रूरत नहीं. लेकिन अगर तुम्हें सच में लगे, तो तुम मेरे साथ काम कर सकते हो.''
किंग ने कहा कि शाहरुख ने उन्हें काम करने की पूरी छूट दी है. किंग बताते हैं,
''शाहरुख ने मुझे गाना बनाने की पूरी छूट दी है. उन्होंने कहा था कि मैं बस गाना बनाऊं वो स्क्रिप्ट चेंज कर देंगे. उन्होंने कहा था वो मुझे नहीं बताएंगे कि क्या करना है. वो जानते हैं कि एक आर्टिस्ट को आज़ादी देना, उन्हें पूरा स्पेस देना बहुत ज़रूरी है.''
किंग ने इस प्रोजेक्ट की बाकी डिटेल्स नहीं शेयर कीं. ये कब आएगा, क्या प्लॉट होगा, शाहरुख के अलावा किसी और को कास्ट किया जाएगा या नहीं, इन सब पर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी. बस इतना कहा कि शाहरुख के लिए उनके दिमाग में कुछ बहुत अच्छा और हटकर है. अब देखना होगा ये गाना कैसा होगा, जनता इसे पसंद करेगी या नहीं.
ये भी पढ़ें - भयंकर ट्रोल होने के बाद अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़कर माफी मांगी
फिलहाल शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. उसे 22 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा. इसी दिन प्रभास की फिल्म 'सलार' भी खुल रही है. 'डंकी' को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं.