The Lallantop

"सिर्फ काले कपड़े पहनाते हैं, गलत इतिहास पढ़ाते हैं" - रैपर कायने वेस्ट के स्कूल पर लगे गंभीर आरोप

कान्ये वेस्ट की स्कूल को लेकर जैसी बातें बाहर आई हैं, उन पर लोगों का कहना है कि ये किसी कल्ट जैसा है.

post-main-image
कान्ये की तरफ से इस मामले पर कोई सफाई नहीं आई है. फोटो - Donda Academy Official Website

Rapper Kanye West बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं. इस बार मामला उनके किसी आपत्तिजनक बयान का नहीं है. बल्कि उनकी स्कूल Donda Academy से जुड़ा है. कान्ये ने जब से इस स्कूल की शुरुआत की है तभी से इसे शक की निगाहों से देखा जाता रहा है. अब स्कूल से निकाले गए दो टीचर्स ने कान्ये की स्कूल के खिलाफ लॉसूट फाइल कर दिया है. उन्होंने स्कूल को लेकर हैरान कर देने वाले दावे किए हैं. जैसे वहां बच्चों को सिर्फ काले कपड़े पहनना अलाउड है. खाने में आप सिर्फ एक ही चीज़ खा सकते हैं सूशी.

सेसिलिया हेली और चेकरी बायर्स ने जनवरी 2023 में ये स्कूल जॉइन की थी. ये दोनों थर्ड और फिफ्थ स्टैंडर्ड के बच्चों को पढ़ाते थे. हालांकि इसी मार्च में दोनों को स्कूल से निकाल दिया गया. इन दोनों ने अपने लॉसूट में दावा किया है कि उन्होंने प्रशासन के सामने मुद्दे रखे. उस वजह से उन्हें निकाल दिया गया. उनके मुताबिक उन्हें कोई कारण नहीं दिया गया. उन्होंने अपने लॉसूट में स्कूल को लेकर जो दावे किए, अब वो बताते हैं:

# आप स्कूल की दूसरी मंज़िल पर नहीं जा सकते. वहां कोई क्लास नहीं होगी क्योंकि कान्ये को सीढ़ियों से डर लगता है. 

# क्लास में कोई भी आर्टवर्क नहीं होगा. बच्चों को सिर से लेकर पैर तक सिर्फ काले कपड़े ही पहनने होंगे. 

# स्कूल में कोई कुर्सी नहीं थी. बच्चों को बैठने के लिए फोम के कुशन दिए जाते. टीचर्स या तो खड़े रहते या फिर बैठने के लिए स्टूल का इस्तेमाल करते. 

# बच्चों को ज़मीन पर बैठकर लंच करना पड़ता क्योंकि स्कूल में टेबल नहीं थे. उन्हें रीसेस में बाहर जाना मना था. 

# इतिहास को लेकर बहुत सारी जानकारी छिपाई जाती है. स्कूल प्रशासन नहीं चाहता कि बच्चों को अफ्रीकी अमेरिकी इतिहास और हॉलोकॉस्ट के बारे में पता चले.

 

kanye west school donda
कान्ये की स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे सिर्फ काले कपड़े पहनते हैं.  

टीचर्स के मुताबिक स्कूल उन्हें समय पर सैलरी नहीं देता था. लेकिन उनके पास सूशी पर खर्च करने के लिए हमेशा एक्स्ट्रा पैसा रहता था. उनके मुताबिक स्कूल बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए बने किसी पैमाने का पालन नहीं करता. साथ ही स्कूल में कोई नर्स नहीं है. दवाओं को स्टोर करने में भी ढिलाई बरतते हैं. उनके मुताबिक बच्चे बाहर से खाने के लिए कुछ नहीं ला सकते. सिर्फ एक पानी की बॉटल और आप स्कूल के अंदर. उसके बाद इंटरवेल में भी बच्चों को निकलने नहीं दिया जाएगा. 

कायदे से कान्ये वेस्ट को अपने म्यूज़िक के लिए चर्चा में रहना चाहिए. मगर अधिकांश मौकों पर वो अपनी कंट्रोवर्सीज़ के चलते न्यूज़ में रहते हैं. फिर चाहे वो Adidas के साथ डील तोड़ना हो. या टेलर स्विफ्ट से स्टेज पर जाकर बदतमीज़ी करना हो. बहरहाल, कान्ये ने अपनी मां डोंडा के नाम पर 2022 में ये स्कूल खोला था. इसके खिलाफ शिकायत करने वाले टीचर्स ने कहा कि वो स्कूल किसी मेंटल हॉस्पिटल की तरह है जिसे उसके मरीज़ चला रहे हैं. बता दें कि कान्ये या उनकी टीम में से किसी ने इस मामले पर कोई सफाई नहीं दी है.   
 

वीडियो: अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट ने ग्रैमी अवॉर्ड पर सुसु करते हुए वीडियो अपलोड कर दिया