The Lallantop

कोरोना वैक्सीन नहीं ली, एक्टर को 73 करोड़ का नुकसान हो गया

350 रुपए के कोरोना टीके ने 73 करोड़ रुपए का नुकसान कर दिया.

post-main-image
कोरोना वैक्सीन लेने से मना किया, हाथ से बड़ी फिल्म निकल गई.

एक अमेरिकन रैपर हैं, Ice Cube के नाम से. ओ शिया जॉनसन सीनियर उनका असली नाम है. स्टेज नाम आइस क्यूब रख लिया. कुछ हॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग भी करते हैं. ज़्यादातर कॉमेडी फिल्मों में. 2021 में उन्हें एक कॉमेडी फिल्म ऑफर हुई थी. लेकिन कोरोना वैक्सीन की वजह से उन्हें फाइनल नहीं किया गया. इस चक्कर में आइस क्यूब को 9 मिलियन डॉलर यानी करीब 73 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. हमारे साथी मुबारक कहते हैं कि 350 रुपये के वैक्सीन के टीके के चक्कर में 73 करोड़ का नुकसान कर लिया बताओ. 

खैर, पिछले साल अक्टूबर में खबर आई कि सोनी ‘ओ हेल नो’ नाम की कॉमेडी फिल्म बनाने जा रही है. फिल्म की शूटिंग हवाई में होने वाली थी. वहां शूट करने के लिए ज़रूरी था कि टीम से जुड़े सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी हो. फिल्म में आइस क्यूब को लिया जाना था. उन्हें वैक्सीन लेने को कहा गया. बस यहीं उन्होंने मना कर दिया. वो फिल्म छोड़ने को तैयार थे पर कोरोना वैक्सीन लेने को नहीं. उनके अकाउंट में जो 9 मिलियन डॉलर आ सकते थे, वो भी हाथ को आया मुंह न लगा हो गए. 

आइस क्यूब ने एक हालिया पॉडकास्ट में इस पूरे मामले पर बात की. कहा,

मैंने 9 मिलियन डॉलर को मना कर दिया. मैं वैक्सीन नहीं लेना चाहता था. मुझे नहीं पता कि अब हॉलीवुड मेरे बारे में क्या सोचता है. 

उन्होंने कहा कि हॉलीवुड अपनी ज़िद पर अड़ा हुआ है. लेकिन वो खुद भी अपनी ज़िद पर कायम हैं. उनके मुताबिक उन्हें कभी भी कोरोना वैक्सीन की ज़रूरत महसूस ही नहीं हुई. उनका कहना था कि उन्हें कभी भी कोरोना नहीं हुआ. अमेरिका में कोरोना वैक्सीन के खिलाफ चरम पर कैम्पेनिंग और अफवाहें उड़ी थी. आइस क्यूब ने ऐसी बातों को मानते हुए अपनी हेल्थ को रिस्क पर डाला. साथ ही Your account has been credited with $9 Million Dollars के टेक्स्ट मैसेज की संभावना भी खत्म कर दी.