The Lallantop

'धुरंधर' की वजह से रणवीर सिंह की 'डॉन 3' की शूटिंग फिर टल गई!

Ranveer Singh की Don 3 की शूटिंग 2025 के मिड से शुरू होनी थी. मगर ये एक बार फिर से टल गई है.

post-main-image
रणवीर सिंह की 'डॉन 3' की अनाउंसमेंट 2023 में हुई थी.

Ranveer Singh ने कुछ साल पहले Don 3 अनाउंस की थी. उस वक्त उनकी कास्टिंग को लेकर काफी ट्रोलिंग हुई थी. इसके बाद पिक्चर पर लंबे समय तक कोई अपडेट नहीं आया. बीते दिनों खबर आई कि इस साल से 'डॉन 3' की शूटिंग शुरू होगी. मगर अब ताज़ा अपडेट ये है कि 'डॉन 3' की शूटिंग एक बार फिर से टल गई है. क्या है इसके पीछे की वजह, आइए जानते हैं-

रणवीर सिंह इन दिनों आदित्य धर की फिल्म Dhurandhar की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म के सेट से रणवीर के कुछ BTS वीडियोज़ भी सामने आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी फिल्म की वजह से Farhan Akhtar की बिग बजट फिल्म 'डॉन 3' की शूटिंग आगे बढ़ सकती है. फिल्मफेयर ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया,

''रणवीर सिंह की 'धुरंधर' की शूटिंग की वजह से 'डॉन 3' की शूटिंग और ज़्यादा समय के लिए टल सकती है. फरहान अख्तर की इस फिल्म की शूटिंग 2025 के मिड से शुरू होनी थी. मगर अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है. अभी 'धुरंधर' आधी ही शूट हुई है. अभी इसकी शूटिंग सितंबर-अक्टूबर तक चलेगी.''

सोर्स ने ये भी बताया कि फरहान अख्तर और उनकी टीम को इस डीले के बारे में पता है और वो इसे लेकर चिंतित भी हैं. मगर फिल्म की शूटिंग को आगे बढ़ाने के अलावा उनके पास कोई और उपाय नहीं हैं. फरहान अख्तर भी अपनी फिल्म '120 बहादुर' की रिलीज़ के इंतज़ार कर रहे हैं. जब दोनों ही स्टार अपनी-अपनी फिल्मों से फारिग हो जाएंगे तभी 'डॉन 3' पर काम शुरू होगा.

वैसे 'डॉन 3' से फरहान अख्तर लंबे समय बाद डायरेक्शन फील्ड में फिर से लौट रहे हैं. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक अब इसकी शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी. फिर इसे 2026 के मिड या लास्ट में रिलीज़ किया जाएगा. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि 'डॉन 3' में शाहरुख खान का कैमियो या गेस्ट अपीरिएंस हो सकता है. वो इस फ्रेंचाइज के पहले दोनों पार्ट का हिस्सा रह चुके हैं. इसलिए तीसरे में वो छोटा सा गेस्ट रोल कर सकते हैं. पिक्चर में रणवीर से साथ कियारा आडवाणी भी दिखेंगी.

वीडियो: रणवीर सिंह की 'डॉन 3' होगी पोस्टपोन, वजह फरहान अख्तर हैं