The Lallantop

178 करोड़ के बजट में बनी 'रॉकी और रानी...' ने रिलीज़ से पहले ही 160 करोड़ कमा लिए

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' टिकट खिड़की से 45 करोड़ रुपए कमाते ही खतरे से बाहर निकल जाएगी. उसके बाद जो पैसे कमाएगी, उसे प्रॉफिट में गिना जाएगा.

post-main-image
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के दो सीन्स में रणवीर और आलिया.

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani अगले हफ्ते सिनेमाघरों में लग रही है. लंबे समय के बाद Karan Johar ने कोई फिल्म डायरेक्ट की है. Gully Boy के बाद Ranveer Singh और Alia Bhatt की जोड़ी साथ काम कर रही है. ट्रेलर और गानों को देखकर साफ-सुथरी फैमिली फिल्म लग रही है. मगर थिएटर में उतरने से पहले ही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने अपने बजट का 90 फीसदी हिस्सा वसूल कर लिया है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को 160 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है. प्रिंट एंड पब्लिसिटी में खर्च हुए 18 करोड़ रुपए. इसलिए फिल्म का टोटल बजट रहा 178 करोड़ रुपए. जो कि आज के मार्केट को देखते हुए बड़ा बजट माना जाएगा. मगर फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही 160 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ये पैसे फिल्म के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूज़िक राइट्स से आए हैं. फिल्म ने कहां से कितने पैसे कमाए, वो आप नीचे पढ़ सकते हैं- 

* डिजिटल राइट्स- एमेज़ॉन प्राइम वीडियो- 80 करोड़ रुपए 
* म्यूज़िक राइट्स- सारेगामा- 30 करोड़ रुपए 
* सैटेलाइट राइट्स- कलर्स- 50 करोड़ रुपए

* टोटल- 160 करोड़ रुपए 

टिकट खिड़की से 45 से 48 करोड़ कमाते ही फिल्म ब्रेक इवन पॉइंट पर पहुंच जाएगी. यानी मेकर्स को नुकसान पहुंचने का खतरा टल जाएगा. उसके आगे फिल्म जितना पैसा कमाएगी, उसे प्रॉफिट में काउंट किया जाएगा. संभावनाएं हैं कि ये आंकड़ा फिल्म पहले ही वीकेंड पर पार कर लेगी. क्योंकि फिल्म को अब तक ठीक-ठाक रेस्पॉन्स मिला है. हालांकि मामला और बेहतर हो सकता था. अब तक मेकर्स ने फिल्म की अडवांस बुकिंग नहीं खोली है. अडवांस बुकिंग खुलने के बाद फिल्म की परफॉरमेंस को लेकर स्थिति और साफ होगी. हालांकि टिकट बुकिंग प्लैटफॉर्म बुक माय शो (BMS) पर फिल्म में 44 हज़ार से ज़्यादा लोग अपनी दिलचस्पी ज़ाहिर कर चुके हैं.

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर और आलिया के साथ जया बच्चन, शबाना आज़मी, धर्मेंद्र और आमिर बशीर जैसे एक्टर्स ने काम किया है. ये फिल्म दिल्ली में सेट है. जहां एक पंजाबी लड़के को बंगाली लड़की से प्यार हो जाता है. मगर ये लोग एक-दूसरे से शादी करने के लिए परिवार को कैसे मनाते हैं, यही फिल्म की कहानी है. 'ऐ दिल है मुश्किल' के सात साल बाद करण जौहर ने डायरेक्शन की कमान संभाली है. 'रॉकी रानी...' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.  

वीडियो: करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन, अक्षय कुमार, विक्की कौशल, सारा को लेकर फिल्में बना रही है.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स