The Lallantop

अक्षय कुमार की वो फिल्म जिसकी वजह से रणदीप हुडा डिप्रेशन में चले गए

Randeep Hooda, Battle of Saragarhi नाम की फिल्म बना रहे थे. इसी बीच Akshay Kumar, Kesari लेकर आ गए, जो सारागढ़ी के युद्ध पर ही बेस्ड थी.

post-main-image
रणदीप हुडा ने कहा उन्हें बहुत अफसोस है कि Battle of Saragarhi नहीं बनी.

Randeep Hooda इन दिनों अपनी फिल्म Jaat का प्रमोशन कर रहे हैं. Sunny Deol स्टारर ये फिल्म थिएटर्स में आ चुकी है. जिसे लोगों का पॉज़िटिव रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणदीप ने अपनी कभी ना बन सकी फिल्म Battle of Saragarhi पर बात की. वो फिल्म आधी बन चुकी थी. मगर Akshay Kumar की Kesari की वजह से उस फिल्म को बंद करना पड़ा. वो फिल्म भी सारागढ़ी की लड़ाई पर ही बेस्ड थीं.

रणदीप, Shubhankar Mishra के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का बहुत अफसोस है कि Battle of Saragarhi पूरी नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए उन्होंने कई साल मेहनत की. मगर पिक्चर बीच में ही बंद हो गई. उन्होंने कहा,

''ये मेरे लिए बहुत बड़ा रिग्रेट है कि तीन साल आपने बहुत मेहनत की. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई.मगर कुछ लालची लोगों के लालच की वजह से वो फिल्म नहीं बनी. उस फिल्म में मैं अकेला ही सिख था. बाकी कोई नहीं था. मैंने बहुत मेहनत की उस फिल्म के लिए. वो 30-40 परसेंट शूट भी हो चुकी थी.''

रणदीप ने बताया कि अक्षय कुमार की 'केसरी' से पहले उन्होंने उस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. हालांकि जब उनके अक्षय कुमार की वाली 'केसरी' के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

''अब किसी ने वो फिल्म बना ली है, तो उसके बारे में क्या बात करना. अगर मुझे पहले पता होता कि ऐसी कोई फिल्म बन रही है, तो शायद मैं कभी वो फिल्म नहीं बनाता.''

2015-16 में रणदीप हुडा और राजकुमार संतोषी ने Battle of Saragarhi नाम की फिल्म अनाउंस की. फिल्म में रणदीप ने ईशर सिंह का रोल निभा रहे थे. उन्होंने इस फिल्म के लिए ढेर सारी रिसर्च की. फिल्म शुरू होने से पहले गुरुद्वारे में गए और कसम खाई कि वो इस फिल्म को बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. रणदीप ने इस किरदार के लिए तीन साल तक अपनी बाल और दाढ़ी बढाए रखी. फिल्म का शूट शुरू हुआ. मगर वो पूरा होने से पहले ही फिल्म बंद हो गई. इसकी मुख्य वजह रही अक्षय कुमार स्टारर ‘केसरी’. 'केसरी' 2018 में अनाउंस हुई. तब इसे सलमान खान और करण जौहर मिलकर प्रोड्यूस करने वाले थे. मगर अनाउंसमेंट के कुछ ही दिनों सलमान अन्यान्य वजहों से इस फिल्म से अलग हो गए. 2018 में अनाउंस हुई ये फिल्म 2019 में होली के मौके पर बनकर रिलीज़ भी हो गई.

salman khan, akshay kumar, kesari, karan johar,
सलमान खान ने यही फोटो पोस्ट करके अनाउंस किया था कि वो करण जौहर के साथ मिलकर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘केसरी’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

इस फिल्म के चक्कर में रणदीप की ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ फंस गई. एक ही साल में एक ही विषय पर दो फिल्में बनाना, बहुत सेंसिबल डिसिज़न नहीं था. इसलिए वो फिल्म बंद हो गई. जिसके बाद रणदीप डिप्रेशन में चले गए. क्योंकि उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए दो साल तक कोई फिल्म साइन नहीं की थी. जब वो अपने करियर के इस बुरे दौर से गुज़र रहे थे, तभी उन्हें हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ ऑफर हुई. अपने शुभचिंतकों के मनाने पर रणदीप उस फिल्म में काम करने को तैयार हुए. मगर उससे पहले वो गुरुद्वारे गए. माफी मांगी. फिर अपने बाल और दाढ़ी काटी. एक इंटरव्यू में रणदीप ने ये भी कहा था कि ये फिल्म ‘छल-कपट’ की वजह से नहीं बन पाई.

‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ की मेकिंग पर एक पुराने इंटरव्यू में राजकुमार संतोषी ने बताया था कि ये स्क्रिप्ट रणदीप को बहुत पसंद आई थी. जब उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो अगले ही दिन से सिगरेट पीना छोड़ दिया था. अपने हेल्थ, बॉडी पर ध्यान देने लगे थे. सिखों का इतिहास पढ़ना शुरू कर दिया था. राजकुमार संतोषी ने इस पिक्चर के ना बनने के पीछे की वजह भी बताई थी. साल 2023 में India Forums को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था,

''मैंने 20-22 दिन रणदीप हुडा के साथ Saragarhi की शूटिंग की थी. मुझे जिन लोगों के साथ कोलैबरेट करना था, जो मेरे डिजिटल प्रोवाइडर्स होने वाले थे, फाइनेंसर होने वाले थे उन्होंने अपने हाथ खींच लिए. जब उन्हें पता चला कि अक्षय कुमार भी सेम यही फिल्म बना रहे हैं, तो उन्होंने पिक्चर में पैसा लगाने से मना कर दिया. उसी वक्त अक्षय कुमार और करण जौहर ने 'केसरी' के लिए अपना कोलैबरेशन अनाउंस कर दिया था. इसी वजह से फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई.''

ख़ैर, रणदीप हुडा हाल फिलहाल 'जाट' में दिखे हैं. वहीं अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' आने वाली है. इस फिल्म को भी Karan Johar प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'केसरी चैप्टर 2', जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी है. ये फिल्म 18 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी.

वीडियो: रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर पर सुभाष चंद्र बोस के पोते क्यों भड़के?