The Lallantop

कैलेंडर मार्क कर लो! रणबीर और यश की 'रामायण' का पहला टीज़र इस दिन आने वाला है

लंबे समय से Ranbir Kapoor और Yash की Ramayana को लेकर मीडिया में खबरें आ रही थीं. लेकिन मेकर्स ने कोई फुटेज शेयर नहीं की थी.

post-main-image
'रामायण' का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज़ होगा.

Ranbir Kapoor, Yash और Sai Pallavi की Ramayana हिन्दी सिनेमा की सबसे ऐम्बिशियस फिल्मों में से एक होने वाली है. ये ऐसी फिल्म है जिस पर पूरे इंडिया की नज़र है. उसकी वजह है कि फिल्म को बहुत बड़े स्केल पर बनाया जा रहा है. लंबे समय से ‘रामायण’ वाले प्रोजेक्ट को लेकर बस मीडिया में ही खबरें आ रही हैं. मेकर्स ने कोई फर्स्ट लुक पोस्टर, टीज़र या ट्रेलर नहीं उतारा है. वो बात अलग है कि फिल्म के सेट से कुछ फोटोज़ लीक हो चुकी हैं. लेकिन फैन्स अभी भी किसी टीज़र या ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे हैं. अब बताया जा रहा है कि उनका ये इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है. बॉलीवुड हंगामा की नई रिपोर्ट के मुताबिक WAVES समिट के दौरान ‘रामायण’ का पोस्टर या टीज़र लॉन्च किया जा सकता है.

रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,

पहला वर्ल्ड ऑडियो विज़ुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (जिसे WAVES समिट भी कहते हैं) 01 से 04 मई, 2025 के बीच आयोजित होगा. आयोजकों का साफ इरादा है कि वे इसे साल के सबसे बड़े चर्चित आयोजनों में से एक बनाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने भारत की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्रीज़ के कुछ बड़े नामों को बुलाया है. उत्साह बढ़ाने के लिए, 'रामायण' फिल्म की टीम भी इस भरे इवेंट में एक बड़ा अपडेट देने की योजना बना रही है. ये दोनों के लिए फायदेमंद रहेगा — फिल्म की टीम को अपना प्रोजेक्ट भव्य मंच पर दिखाने का मौका मिलेगा और खूब सुर्खियां मिलेंगी, वहीं WAVES समिट को भी बड़े पैमाने पर कवरेज का फायदा मिलेगा.

'रामायण' के निर्माता पोस्टर या वीडियो लॉन्च करने का सोच रहे हैं. हालांकि अभी चीजें प्लानिंग के स्टेज में हैं और अगर सब कुछ सही रहा तो कुछ दिनों में फैसला ले लिया जाएगा. पिछले साल भी मेकर्स राम नवमी पर फिल्म की घोषणा करने वाले थे, लेकिन बाद में वो योजना टाल दी गई थी. इसलिए अभी भी कुछ पक्का नहीं है. हालांकि, WAVES समिट उनके लिए एक शानदार मौका साबित हो सकता है.

‘रामायण’ में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश के अलावा सनी देओल भी नज़र आएंगे. फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है. हाल ही में यश ने अपने हिस्से की शूटिंग शुरू की. ‘रामायण’ में यश, रावण बने हैं. उन्होंने एक्शन सीक्वेंस से शूट शुरू किया है. यहां उनका किरदार इंद्र से लड़ता है. ऐसी खबरें हैं कि कुणाल कपूर ने देवराज इंद्र का रोल किया है. ‘रामायण’ को दो पार्ट्स में बनाया जा रहा है. मेकर्स का प्लान है कि पहले परत को दिवाली 2026 पर रिलीज़ किया जाए और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 पर आएगा.     
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: रणबीर कपूर-नितेश तिवारी की 'रामायण' के बाद यश, प्रभास को पछाड़ सबसे बड़े पैन इंडिया स्टार बन पाएंगे?