The Lallantop

रणबीर कपूर की 'रामायण' पर बड़ा अपडेट, दो पार्ट में बनेगी फिल्म, अगले 350 दिनों तक चलेगा शूट

Ramayana को लेकर सारी प्लानिंग बदल गई है. दोनों पार्ट की शूटिंग एक साथ चलेगी. दिसंबर 2025 में खत्म होगी शूटिंग. Love & War और Animal Park का क्या होगा?

post-main-image
नितेश तिवारी की 'रामायण' की प्लानिंग में आमूलचूल बदलाव आ गया है. सनी देओल को लेकर हनुमान पर बन सकती है अलग से फिल्म.

Nitesh Tiwari की Ramayana को लेकर कुछ नए अपडेट्स आ रहे हैं. पिछले दिनों पता चला कि फिल्म को 'रामायण' की बजाय God Power नाम से बनाया जाएगा. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि Ranbir Kapoor स्टारर इस फिल्म को 3 पार्ट में बनाया जाना है. मगर अब पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इसे दो पार्ट में ही बनाया जाएगा. दोनों पार्ट्स की शूटिंग एक साथ होगी. दिसंबर 2025 तक 'रामायण' के दोनों पार्ट की शूटिंग पूरी हो जाएगी.

पिंकविला में सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट में बताया गया कि 'रामायण' को दो पार्ट में बनाया जाएगा. इन दोनों पार्ट्स की शूटिंग एक ही साथ होगी. यानी मार्च से 'रामायण' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसे अगले 350 दिनों तक शूट किया जाना है. दिसंबर 2025 में दोनों पार्ट की शूटिंग पूरी हो जाएगी. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि एक्टर्स के लुक एक जैसे बने रहें. वरना अगर 'रामायण' की दो फिल्मों के बीच कोई और फिल्म शूट करेंगे, तो उसके लिए उन्हें अपनी बॉडी और लुक दोनों बदलने पड़ेंगे. मेकर्स ऐसा नहीं चाहते.  

हालांकि इससे दूसरे एक्टर्स के काम पर काफी फर्क पड़ेगा. जैसे रणबीर ‘रामायण पार्ट 1’ के बाद ‘लव एंड वॉर’ और ‘एनिमल पार्क’ का शूट शुरू करने वाले थे. अब वो 2026 से पहले इन दोनों फिल्मों की शूटिंग बमुश्किल ही शुरू कर पाएंगे. रणबीर की वजह से संजय लीला भंसाली, संदीप रेड्डी वांगा जैसे फिल्ममेकर्स और आलिया भट्ट, विकी कौशल जैसे एक्टर्स को अपना शेड्यूल बदलना पड़ेगा. ये सब कैसे होता है, ये देखने वाली बात होगी.   

ख़ैर, 'रामायण पार्ट 1' की रिलीज़ के वक्त तक दूसरे पार्ट का एक बड़ा हिस्सा शूट हो चुका होगा. मेकर्स शूटिंग के साथ-साथ पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी जारी रखना चाहते हैं. ताकि दोनों फिल्मों को एक साल के अंतराल में रिलीज़ किया जा सके. पहली फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो जाने के बाद मेकर्स इसकी रिलीज़ डेट की घोषणा करेंगे. फिलहाल भव्य तरीके से इस फिल्म की अनाउंसमेंट की तैयारी चल रही है.

इसी रिपोर्ट में ये बात भी कंफर्म की गई कि 'रामायण' में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश के साथ सनी देओल भी काम कर रहे हैं. सनी देओल फिल्म में भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे. अगर फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है, तो हनुमान के किरदार पर स्पिन-ऑफ फिल्म भी बनाई जा सकती है. जो कि इस फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म होगी. ‘रामायण’ में फिल्म में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों से एक्टर्स कास्ट किए गए हैं. वहीं फिल्म की टेक्निकल टीम में कई इंटरनेशनल नाम होने वाले हैं. मसलन, 'रामायण' का म्यूज़िक ए.आर. रहमान और हांस ज़िमर मिलकर बनाएंगे. हांस ज़िमर को 'ग्लैडिएटर', 'इंटरस्टेलर', 'द डार्क नाइट ट्रिलजी' और 'ड्यून' जैसी फिल्मों के लिए म्यूज़िक कंपोज़ करने के लिए जाना जाता है.

बीते दिनों एक रिपोर्ट में बताया गया कि 'रामायण' को 100 मिलियन डॉलर्स यानी तकरीबन 835 करोड़ रुपए के बजट पर बनाया जाएगा. और ये बजट सिर्फ फिल्म के पहले पार्ट के लिए है. दूसरे पार्ट पर इससे भी ज़्यादा पैसे खर्चे जाने की संभावना है. 'रामायण' को नितेश तिवारी और रवि उद्यावर मिलकर डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म को नमित मल्होत्रा और यश मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. अब तक ‘रामायण पार्ट 1’ की रिलीज़ डेट अक्टूबर 2025 बताई जा रही है. मगर अटकलों से बचकर हमें मेकर्स की ओर से आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार करना चाहिए.   

वीडियो: 'रामायण' का शूट चालू, एक्टर्स अरुण गोविल, लारा दत्ता और नितेश तिवारी लुक लीक हो गए