The Lallantop

एनिमल को नापसंद करने वालों से चुपचाप माफी मांगता हूं - रणबीर कपूर

Ranbir Kapoor ने बिना नाम लिए Ramayana पर भी बात की. बताया कि फिल्म की तैयारी के लिए वो रोज़ाना क्या करते हैं.

post-main-image
रणबीर कहते हैं कि अगर उन्हें दोबारा 'एनिमल' करने का मौका मिला तो वो ज़रूर करेंगे.

साल 2023 में आई Animal ने दुनियाभर में 917 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि फिल्म की बहुत आलोचना भी हुई थी. उसे महिला-विरोधी बताया गया. एक हालिया इंटरव्यू में रणबीर ने फिल्म की आलोचना पर बात की है. निखिल कामथ ने रणबीर से पूछा कि एक फिल्म का काम तो सिर्फ एंटरटेन करने का होना चाहिए, वहां आप नैतिकता क्यों खोजते हैं. इस पर रणबीर ने जवाब दिया,  

हमारा इरादा वही था. लेकिन मुझे लगता है कि उसे तोड़-मोड़ दिया गया. सोशल मीडिया ने भी बहुत नुकसान किया. उन्हें बस किसी भी चीज़ के बारे में बात करनी थी तो वो इसे महिला-विरोधी फिल्म कहने लगे. इससे होता ये है कि आप जितनी भी मेहनत करते हो, वो सब गायब हो जाती है. इसे बहुत मेहनत और नेक इरादों के साथ बनाया गया था. पर जैसे ही फिल्म पर कोई टैग लगता है तो उसे उसी नज़रिए से देखा जाता है. अगर आप आम पब्लिक से पूछेंगे तो वो 'एनिमल' के बारे में बहुत प्यार से बात करेंगे. लेकिन फिर मुझे बहुत लोग मिलते हैं जो कहते हैं कि तुम्हें ये फिल्म नहीं करनी चाहिए थी. हमें बहुत निराशा हुई. इनमें से बहुत लोग तो फिल्म इंडस्ट्री के ही हैं. मैं बस चुपचाप माफी मांग लेता हूं. कहता हूं कि सॉरी यार, आगे से ऐसा कुछ नहीं करूंगा. मैं उनसे सहमति नहीं रखता. मैं अपनी लाइफ के ऐसे फेज़ में हूं जहां मैं किसी से बहस नहीं करता. अगर आपको मेरा काम पसंद नहीं आया तो मैं माफी मांगूंगा और अगली बार और भी ज़्यादा मेहनत करने की कोशिश करूंगा.   

रणबीर ने आगे कहा कि अगर उन्हें दोबारा ‘एनिमल’ करने का मौका मिलता है तो वो ज़रूर करेंगे. उनका मानना है कि ये उनके करियर में बड़ा ट्रांज़िशन था. इसी इंटरव्यू से रणबीर की एक क्लिप भी वायरल हो रही है. यहां वो अपनी एक फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं. वो कहते हैं कि फिल्म के लुए वो तीन घंटे वर्कआउट कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने उस प्रोजेक्ट का नाम नहीं बताया. लोगों का मानना है कि रणबीर का इशारा ‘रामायण’ की तरफ है. रणबीर कहते हैं,   

मैं उस रोल के लिए रोज़ तीन घंटे वर्कआउट करता हूं. उन्होंने अभी तक ये फिल्म अनाउंस नहीं की है, इसलिए मैं ये नहीं बता सकता कि ये किस बारे में है. लेकिन ये सबसे चुनौतीपूर्ण रोल है जो मुझे मिल सकता था. इस रोल के लिए अलग लेवल की तैयारी करने की ज़रूरत है. मैं पिछले सात महीनों से इसकी तैयारी कर रहा हूं.      

बता दें कि ‘रामायण’ लंबे समय से लीगल पचड़े में फंसी हुई है. इस फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. रणबीर और साई पल्लवी राम और सीता के रोल में नज़र आएंगे. सेट से उनकी फोटोज़ भी लीक हुई थी. प्रोड्यूसर मधु मंटेना भी पहले इस प्रोजेक्ट का हिस्सा थे लेकिन बाद में क्रिएटिव मतभेद के चलते वो अलग हो गए. उन्होंने ‘रामायण’ के मेकर्स को नोटिस भी भेजा. आरोप लगाया कि अभी भी इस प्रोजेक्ट के राइट्स उनके पास ही हैं. यही वजह है कि मेकर्स ने अभी तक इस फिल्म को ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है. कुछ रिपोर्ट्स में छपा कि लीगल मसले के चलते फिल्म का नाम भी बदल सकता है. बता दें कि रणबीर और साई पल्लवी के अलावा यश और सनी देओल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. वो रावण और हनुमान के रोल में नज़र आएंगे.       
 

वीडियो: रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल पार्क' पर कब काम शुरू करेंगे संदीप वांगा? पता चला गया