The Terminal List का दूसरा सीज़न अनाउंस, Salman Khan की Sikandar का नया टीज़र आ गया?, Panchayat एक्टर दुर्गेश कुमार के पास काम नहीं. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
"सलमान, शाहरुख, आमिर के बाद रणबीर ही सुपरस्टार बन पाए हैं"
सुभाष घई ने कहा, आज कल लोग मीटिंग्स में अपने पीआर को लेकर बैठते हैं.
.webp?width=360)
अमेज़न प्राइम की सीरीज़ 'द टर्मिनल लिस्ट' का दूसरा सीज़न अनाउंस हो गया है. इसमें क्रिस प्रैट लीड रोल में होंगे. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस के साथ 'मेटाडॉर' फेम गेब्रियल लूना भी इसमें अहम किरदार निभाएंगे. आने वाले हफ़्तों में फिल्म का शूट शुरू हो जाएगा.
2. प्रशांत वर्मा की फिल्म में 'बकासुर' बनेंगे प्रभास!'हनु मैन' के बाद डायरेक्टर प्रशांत वर्मा अगली फिल्म प्रभास के साथ बनाने वाले हैं. ये बिग बजट और हैवी वीएफएक्स वाली फिल्म होगी. जिसमें प्रभास का किरदार महाभारत के किरदार बकासुर से प्रेरित होगा. इस किरदार को मॉडर्न तरीके से स्क्रीन पर प्रेज़ेंट किया जाएगा. सबकुछ सही रहा, तो अप्रैल में प्रशांत इस फिल्म की ऑफिशियली अनाउंसमेंट कर सकते हैं.
सलमान खान की 'सिकंदर' का दूसरा टीज़र आ गया है. इसे डिजिटली नहीं बल्कि थिएटर्स में रिलीज़ किया गया है. सोशल मीडिया पर इस नए टीज़र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ नए डायलॉग्स हैं. कुछ नए शॉट्स हैं. दूसरे टीज़र के डायलॉग सुनकर ये तो तय है कि ये कहानी गुजरात और राजकोट के बैकड्रॉप पर बेस्ड है.
4. 'पंचायत' एक्टर दुर्गेश कुमार के पास काम नहीं!साल 2020 में आई 'पंचायत' सीरीज़ खूब पॉपुलर हुई. सीरीज़ में बनराकस बने दुर्गेश ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि इतनी पॉपुलैरिटी के बाद भी उनके पास काम नहीं है. उन्हें किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस से फोन नहीं आ रहा है. उन्हें खुद, कास्टिंग डायरेक्टर्स को अप्रोच करके काम ढूंढना पड़ रहा है.
6. "खान्स के बाद रणबीर ही सुपरस्टार बन पाए हैं"हाल ही में यूट्यूब चैनल गेम चेंजर को दिए एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर सुभाष घई ने सुपरस्टार्स पर बात की. उन्होंने कहा, "आज कल लोग मीटिंग्स में अपने पीआर को लेकर बैठते हैं. पहले ऐसा नहीं होता था. इसलिए 80s के एक्टर्स सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और अक्षय कुमार आज भी सुपरस्टार्स हैं." उन्होंने आगे कहा, "उनके बाद सिर्फ रणबीर ही सुपरस्टार बन पाए हैं."
वीडियो: संदीप रेड्डी वांगा ने कहा ,मेरी बुराई की, लेकिन रणबीर की बुराई करने की हिम्मत नहीं