The Lallantop

आलिया के भाई ने कहा, "रणबीर अच्छा बाप है, एक्टिंग का मुझे नहीं पता"

Rahul Bhatt ने कहा कि एक्टिंग और लुक्स के मामले में Alia Bhatt उनकी बहन Pooja Bhatt से आधी भी नहीं हैं.

post-main-image
राहुल भट्ट ने किस बात पर रणबीर कपूर की तारीफ की है?

Mahesh Bhatt के बेटे और Pooja Bhatt के भाई Rahul Bhatt ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. Alia Bhatt उनकी सौतेली बहन हैं. इस इंटरव्यू में राहुल ने अपने करियर और ज़िंदगी के साथ-साथ आलिया भट्ट और Ranbir Kapoor पर भी बात की है. Hindi Rush को दिए इंटरव्यू में वो परवरिश के बारे में बात कर रहे थे. तब Animal फिल्म का ज़िक्र आया. उनसे पूछा गया कि ‘एनिमल’ फिल्म में दिखाया गया कि एक पिता अपने बेटे को कैसे बड़ा करता है. राहुल इस आइडिया से कितना राबता रखते हैं. उन्होंने इस पर जवाब दिया,

'एनिमल' बस एक फिल्म है. उसमें कहीं पुलिस थी? मेरे जैसा पुलिसवाला होता तो उन्हें दिखाता. इसलिए ये फिल्म वाली अलग बात है. ये सब बस परदे तक सीमित है. ये लोग बोलते कुछ और हैं, करते कुछ और हैं.

आगे राहुल से रणबीर के बारे में पूछा गया. वो उनके बारे में क्या सोचते हैं, खासतौर पर जिस तरह से रणबीर ने खुद को ‘एनिमल’ के लिए ट्रेन किया. राहुल का कहना था,

वो बहुत अच्छे पिता हैं. मुझे लगता है कि एक आदमी के लिए ये सबसे ज़रूरी बात है. मैं उस मामले में उनका सम्मान करता हूं. एक्टिंग का मुझे पता नहीं, मुझे समझ में नहीं आती. एक्टर कौन है, एनिमल कौन है, कपूर कौन है, मुझे इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो बस बाप अच्छा है. मैं रिस्पेक्ट करता हूं. बाप बहुत अच्छा है. अपनी बच्ची से बहुत प्यार करता है और मेरे लिए उससे ज़्यादा कुछ भी मायने नहीं रखता है. बाकी ये नाम-शोहरत, एनिमल-वेनिमल सब चला जाएगा. वो एक अच्छा पिता है. मेरी स्टेप सिस्टर की बहुत इज़्ज़त करता है.

राहुल ने बताया कि ‘एनिमल’ के लिए रणबीर गन ट्रेनिंग करना चाहते थे. वो अबू धाबी जा रहे थे. राहुल ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें अबू धाबी की जगह कहीं और जाना चाहिए. बहरहाल रणबीर ने दुबई में ही ट्रेनिंग की. राहुल ने कहा कि रणबीर जिज्ञासु किस्म के इंसान हैं. उनके अंदर इंसान की परिस्थिति के बारे में जानने की इच्छा बहुत प्रबल रहती है. राहुल ने आगे आलिया पर भी बात की. उन्होंने आलिया की एक्टिंग की तारीफ की. कहा कि ‘उड़ता पंजाब’ उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है. हालांकि उन्होंने आगे ये भी कहा कि लुक्स और एक्टिंग टैलेंट के मामले में आलिया, उनकी बहन पूजा से आधी हैं. राहुल ने कहा कि अगर आप मुझसे पूछें कि सभी भाई-बहनों में से सबसे ज्यादा टैलेंटेड कौन है, नैतिकता का ध्यान कौन रखता है, तो वो पूजा ही हैं.

बाकी आलिया और रणबीर की बात करें तो वो फिलहाल संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में काम कर रहे हैं. विकी कौशल भी फिल्म का हिस्सा हैं. ये मार्च 2026 में रिलीज़ होने वाली है.        
 

वीडियो: रणबीर-आलिया की 'लव एंड वॉर' में शाहरुख का कैमियो, इस सीन में दिखेंगे