The Lallantop

रणबीर कपूर की 'एनिमल पार्क' में ये एक्टर विलन बनने वाला है!

Sandeep Reddy Vanga अभी Prabhas के साथ Spirit पर काम करेंगे. उसके बाद वो Ranbir Kapoor की Animal Park शुरू करेंगे.

post-main-image
'स्पिरिट' से फारिग होने के बाद वांगा 'एनिमल पार्क' की शूटिंग करेंगे.

सिनेमा की तमाम बड़ी और ज़रूरी खबरों का एक फिक्स अड्रेस, द सिनेमा शो: 

#1. ‘कैप्टन मार्वल’ के एक्टर केनेथ मिशेल का निधन 

‘स्टार ट्रेक: डिस्कवरी’ और ‘कैप्टन मार्वल’ जैसे प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके एक्टर केनेथ मिशेल का 25 फरवरी को निधन हो गया. उनके परिवार ने स्टेटमेंट रिलीज़ कर के बताया कि वो पिछले साढ़े पांच सालों से ALS नाम की बीमारी से जूझ रहे थे. 

#2. “कल्कि की कहानी महाभारत से शुरू होगी”: नाग अश्विन 

प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ के डायरेक्टर नाग अश्विन ने बताया कि उनकी फिल्म की कहानी महाभारत काल से शुरू होगी. उसके बाद 6000 साल आगे बढ़ेगी. अभी फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. 

#3. 29 फरवरी को आएगा ‘योद्धा’ का ट्रेलर

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी फिल्म ‘योद्धा’ से नया पोस्टर रिलीज़ कर अनाउंस किया कि फिल्म का ट्रेलर 29 फरवरी को ड्रॉप होगा. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में उतरेगी. 

#4. ‘एनिमल पार्क’ में विलन बनेंगे विकी कौशल?

दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ में विकी कौशल विलन बन सकते हैं. उनका नाम अज़ीज़ हक के रोल के लिए कंसिडर किया जा रहा है. बता दें कि साल 2024 के अंत में संदीप रेड्डी वांगा ‘स्पिरिट’ पर काम शुरू करेंगे. उससे फारिग होने के बाद वो ‘एनिमल पार्क’ पर बढ़ेंगे. 

#5. क्या ‘धूम 4’ में सलमान खान होंगे?

कुछ महीने पहले खबरें उड़ी कि YRF शाहरुख के साथ ‘धूम 4’ शुरू करने वाला है. फिर बाद में बताया गया कि ये महज़ अफवाह थी. अब सोशल मीडिया पर हल्ला मच रहा है कि ‘धूम 4’ में सलमान खान हो सकते हैं. फिल्मों के बिज़नेस के बारे में लिखने वाले गिरीश जौहर ने बताया कि सलमान वाली अफवाहों का बाज़ार बहुत गर्म है. लेकिन ऐसा हो भी सकता है. हालांकि इस बात पर अभी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है. 

बाकी ये मुश्किल है कि सलमान ‘धूम 4’ में काम करेंगे. क्योंकि वो पहले से ‘स्पाय यूनिवर्स’, ‘दबंग’ और ‘किक’ जैसी फ्रैंचाइज़ से जुड़े हुए हैं. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में ‘टाइगर वर्सेज़ पठान’ से लेकर ‘द बुल’ जैसे नाम है, ऐसे में उनके लिए ‘धूम 4’ को जगह देना बहुत मुश्किल होगा.   

#6. कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ में माधुरी की एंट्री!

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी नज़र आएंगी. फिल्मफेयर की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक माधुरी दीक्षित भी फिल्म से जुड़ गई हैं. ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली 2024 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. 
 

वीडियो: दी सिनेमा शो : रोहित शेट्टी और शाहरुख खान ने चेन्नई एक्सप्रेस के बाद साथ में क्यों नहीं किया काम? डायरेक्टर ने वजह बताई है!