The Lallantop

'एनिमल' में रणबीर की बॉडी देख उनके फिटनेस ट्रेनर क्या बोले

Ranbir Kapoor पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जिन्होंने अपने किरदार के लिए अपनी बॉडी पर काम किया हो. इससे पहले Salman, Shahrukh, Aamir ने भी बॉडी ट्रांसफॉर्म करने के लिए पसीने बहाए हैं.

post-main-image
रणबीर कपूर 'एनिमल' में बहुत इंटेंस लुक में नज़र आने वाले हैं.

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' 01 दिसंबर को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणबीर काफी इंटेंस लुक में दिखाई देंगे. फिल्म में वो भयंकर एक्शन करते भी दिखेंगे. अपने इस रोल के लिए रणबीर कपूर ने अपनी बॉडी पर भी बहुत मेहनत की है. रणबीर के ट्रेनर शिवोहम ने उनके इस हार्ड वर्क और मेहनत की तारीफ की है.

शिवोहम ने रणबीर कपूर की दो तस्वीरों के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उनकी मेहनत और उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ की है. शिवोहम ने इंस्टा कैप्शन में लिखा,

''एक और मिशन पूरा हुआ और एक और माइलस्टोन हमने अचीव किया है. आपके काम के प्रति आपका डेडिकेशन और हार्ड वर्क काम के प्रति आपके जूनून को दिखाता है. हमेशा की तरह इस बार भी कहना चाहता हूं कि आपका फिटनेस कोच बनना मेरा प्लेजर है भाई. आपको आगे के लिए शुभकामनाएं.''

जुलाई महीने में शिवोहम ने रणबीर की दो तस्वीरें डाली थीं. ये वो वक्त था, जब रणबीर 'एनिमल' की शूटिंग के लिए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में जुटे थे. शिवोहम ने उस वक्त भी रणबीर की तस्वीर शेयर करके लिखा था,

''आपके लिए ये रहा संडे मोटिवेशन, अगर आपने अपने दिमाग में कुछ ठान लिया तो कोई भी आपको आपके उद्देश्य तक पहुंचने से रोक नहीं सकता.''

वैसे रणबीर पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म और किरदार के लिए अपनी बॉडी पर काम किया हो. इससे पहले सलमान, शाहरुख और आमिर ने भी बॉडी ट्रांसफॉर्म करने के लिए पसीने बहाए हैं. सलमान ने 'सुल्तान' के वक्त अपनी बॉडी पर काम किया था. उस वक्त की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. शाहरुख ने 'पठान' के वक्त खुद पर काम किया था और आमिर खान का 'दंगल' वाला ट्रांसफॉर्मेशन कौन भूल सकता है.

ये भी पढ़ें - रणबीर की 'एनिमल' का ट्रेलर देख लोग क्या बोले?

खैर, 'एनिमल' पर लौटते हैं ये फिल्म 01 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है. ट्रैक वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी 7 लाख से ज़्यादा एडवांस टिकटें बिक चुकी हैं. बताया ये भी जा रहा है कि एनिमल पहले दिन करीब 100 करोड़ रुपए की ओपनिंग ले सकती है.