Ranbir Kapoor, Alia Bhatt और Vicky Kaushal स्टारर Love & War को ग्रैंड बनाने के लिए Sanjay Leela Bhansali किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहते. भंसाली की ये फिल्म उनके करियर की सबसे महंगी और बड़ी फिल्म बताई जा रही है. युद्ध के बैकड्रॉप में घटने वाली इस लव स्टोरी का सबसे बड़ा हाईलाइट विकी और रणबीर के बीच का फेसऑफ होगा. जिसे बनाने में भंसाली किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते.
भंसाली की 'लव एंड वॉर' में इस एक चीज़ के लिए भिड़ेंगे रणबीर-विकी
Sanjay Leela Bhansali की सबसे बड़ी फिल्म Love & War में Ranbir Kapoor और Vicky Kaushal के बीच सबसे बड़ा फेसऑफ.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'लव एंड वॉर' की शूटिंग पूरे ज़ोरों पर चल रही है. फिल्म की कहानी दो पावरफुल लोगों के बीच की है. जिनके ईगो क्लैश की वजह से उनके बीच झगड़े होंगे. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
''ये कहानी दो मज़बूत दिमाग वाले आदमियों की है. जिसे रणबीर कपूर और विकी कौशल निभा रहे हैं. दोनों ही शानदार एक्टर हैं. इनके किरदारों के बीच आलिया भट्ट के कैरेक्टर के लिए टकराव होगा. संजय लीला भंसाली ने ऑलरेडी रणबीर और विकी के बीच कुछ इंटेंस सीन्स शूट कर लिए हैं. जिसका फाइनल कट देखकर वो बहुत खुश भी हैं.''
सोर्स ने आगे बताया,
''आलिया, रणबीर और विकी, संजय लीला भंसाली की दुनिया में रम गए हैं. फिल्म की शूटिंग बहुत स्मूदली हो रही है. उम्मीद है कि ये तय समय पर तैयार हो जाएगी. ये फिल्म एक मुश्किल आर्क जैसा है. जिसे भंसाली अच्छी तरह से स्क्रीन पर दिखाना चाहते हैं. विकी कौशल का किरदार शांत और अपनी बात रखने वाला है. उनके और रणबीर के किरदार के बीच की भिड़ंत, आग और बर्फ के टकराव जैसा होगा. दोनों का ही रोल लार्जर देन लाइफ होगा.''
रणबीर और विकी दोनों ही इंडियन आर्मी का हिस्सा होंगे. भंसाली इस इंटेंस लव स्टोरी को बड़े लेवल पर बनाना चाहते हैं. 'लव एंड वॉर' उनके पिछले सभी प्रोजेक्ट्स से बड़ा और भव्य होगा. इसके लिए जियो स्टूडियोज़ के साथ भंसाली ने मेगा डील साइन की है. हालांकि अभी तक फिल्म का या किसी भी किरदार का फर्स्ट लुक नहीं आया है. मगर बताया जा रहा है कि भंसाली की पिछली फिल्मों की तरह ही ये भी ग्रैंड लेवल की फिल्म होगी.
ख़ैर, 'लव एंड वॉर' 20 मार्च 2026 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. इस साल नवंबर तक फिल्म की शूटिंग पूरी होने की संभावना है. जिसके बाद भंसाली इसके पोस्ट प्रोडक्शन के कामों में व्यस्त हो जाएंगे. ये फिल्म रणबीर और विकी दोनों के लिए ही स्पेशल होगी. क्योंकि रणबीर और विकी दोनों की ही पिछली फिल्मों ने 500 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की है. 'एनिमल' ने वर्ल्ड वाइड 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूआ था. वहीं 'छावा' अभी भी थिएटर्स में लगी है और बढ़िया प्रदर्शन कर रही है.
वीडियो: रणबीर कपूर के पास धूम 4, लव एंड वॉर और ब्रह्मास्त्र जैसी बड़ी फिल्में आने वाली हैं