The Lallantop
Logo

दी सिनेमा शो: Ranbir Kapoor और Sai Pallavi स्टारर Nitesh Tiwari की 'रामायण' पर आया जरूरी अपडेट

Ranbir Kapoor की 'Ramayan' को लेकर नया अपडेट आया है. रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स के बीच आंतरिक मतभेद चल रहे हैं. जिसकी वजह से फिल्म खिंचती चली जा रही है. सारे मसले सुलझाने के बाद ही ‘रामायण’ पर काम शुरू हो सकेगा.

दी सिनेमा शो में आज बात करेंगे सलमान की आने वाली फिल्म 'द बुल' पर. बताएंगे मैदान' के बाद अजय देवगन किस स्पोर्ट्स पर बायोपिक बनाने वाले हैं. चर्चा होगी विद्या बालन की फिल्म 'दो और दो प्यार' पर. तो आइए शुरू करते हैं आज की खबरों का सिलसिला. पूरी जानकारी के लिए 'दी सिनेमा शो' देखें.