The Lallantop

राणा दुग्गुबाती, विजय देवरकोंडा समेत 25 एक्टर्स पर FIR

बेटिंग ऐप्स का ऐड करने के मामले में एक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई.

post-main-image
बिज़नेसमैन फनिंदर शर्मा की शिकायत के बाद इन सब के खिलाफ FIR हुई.

Karan Johar ने ट्रोल्स को तगड़ा जवाब दे दिया, मलयालम फिल्मों को करोड़ों का नुकसान!, Rana Daggubati,Vijay Deverakonda पर FIR. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1.  लियोनार्डो की 'वन बैटल आफ्टर अनदर' पोस्टपोन

लियोनार्डो डी कैप्रियो फिल्म 'वन बैटल आफ्टर अनदर' की रिलीज़ डेट आगे खिसक गई है. पहले ये फिल्म 8 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब इसे 26 सितम्बर को रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म को पॉल थॉमस एंडरसन ने डायरेक्ट किया है.

2. सलमान की 'सिकंदर' में 'गजनी' वाला ट्विस्ट?

सलमान खान की 'सिकंदर' के डायरेक्टर ए आर मुरुगादास ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "ये सिर्फ एक मास फिल्म नहीं है. इसमें एक मज़बूत फैमिली इमोशन भी दिखेगा. जैसी गजनी बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के रिश्तों पर बेस्ड फिल्म थी. वैसे ही 'सिकंदर' पति और पत्नी के रिश्तों को दिखाएगी." आगे उन्होंने कहा, गजनी एक साइकोथ्रिलर फिल्म थी. इसमें आमिर और आसिन के बीच की लव स्टोरी दर्शकों के लिए सरप्राइज़ जैसी थी. कुछ वैसा ही 'सिकंदर' में भी देखने को मिलेगा. जो जनता को बहुत पसंद आएगा."

3. करण जौहर ने ट्रोल्स को तगड़ा जवाब दे दिया

हाल ही में करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट की. इस पोस्ट में उन्होंने अपने ट्रोल्स को भी जवाब दे दिया. उन्होंने लिखा, "मैं बहुत गर्व के साथ ये बता रहा हूं कि हम अपनी अगली फिल्म एक नए फिल्ममेकर के साथ बना रहे हैं. इसी के साथ हम हिंदी सिनेमा को 24 वां नया फिल्ममेकर दे रहे हैं." उन्होंने तंज कसते हुए आगे लिखा, "अपने ट्रोल्स को बता दूं, इनमें से 90 परसेंट आउटसाइडर्स हैं" उन्होंने बताया इस फिल्म पर पिछले 4 साल से काम चल रहा है.

4.  श्रीलंकन कॉमेडी का अडैप्टेशन बनाएंगे हंसल मेहता

हंसल मेहता और साहिल सहगल मिल कर श्रीलंकन कॉमेडी 'नेलुम कुलुना' का हिंदी अडैप्टेशन बनाने जा रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए हंसल मेहता ने कहा, "मैं रीमेक में पक्ष में कम ही रहता हूं. लेकिन इस रीमेक ने मुझे एक्साइटेड कर दिया." फिल्म के डायरेक्टर और कास्ट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

5. मलयालम फिल्मों को करोड़ों का नुकसान!

द हिंदू की रिपोर्ट में बताया गया है कि फ़रवरी महीने में मलयालम फिल्मों को लगभग 52 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. केरला फिल्म प्रोड्यूसर्स असोसिएशन के प्रेसीडेंट जी सुरेश कुमार ने प्रेस से बात करते हुए कहा, "फरवरी में 17 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुईं, जिनका टोटल बजट लगभग 75.23 करोड़ रुपये के आस-पास का था. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस से सिर्फ 23 करोड़ रुपये की कमाई की."

6. राणा दुग्गुबाती, विजय देवरकोंडा पर FIR

बेटिंग ऐप्स का ऐड करने के मामले में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के बाद एक्टर्स के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने कुछ टॉप एक्टर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस लिस्ट में राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और मांचू लक्ष्मी समेत 25 सेलेब्रिटीज के नाम शामिल हैं. बिज़नेसमैन फनिंदर शर्मा की शिकायत के बाद इन सब के खिलाफ FIR हुई. 

वीडियो: डायरेक्टर AR Murugadoss ने बताया कि धमकी के बीच कैसे शूट हुआ Sikandar का बड़ा सीन?