The Lallantop

'रामायण' के लिए रणबीर, साई और यश कितनी फीस ले रहे हैं?

नितेश तिवारी 'रामायण' को तीन पार्ट्स में बनाने जा रहे हैं. जिसके लिए Ranbir Kapoor, Sai Pallavi और Yash ने कितनी फीस ली, पता चल गया है.

post-main-image
रणबीर कपूर फिल्म में भगवान राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण का किरदार निभा सकते हैं.

Nitesh Tiwari की फिल्म Ramayana की शूटिंग शुरू हो चुकी है. बीते दिनों सेट से एक्टर्स की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी. जिसमें Arun Govil, Lara Dutta और Sheeba Chaddha फुल कॉस्ट्यूम में नज़र आ रहे थे. नितेश तिवारी भी फिल्म के सेट पर दिखाई दे रहे थे. इसे रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है. जिसके लिए उन्होंने अच्छी खासी फीस भी चार्ज की है.

रिपोर्ट्स हैं कि नितेश तिवारी 'रामायण' को तीन पार्ट्स में बनाने जा रहे हैं. कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर ने 'रामायण' की एक फिल्म के लिए करीब 75 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं. यानी तीन फिल्मों के लिए उन्हें करीब 225 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. वहीं सीता का रोल करने जा रहीं साई पल्लवी को एक फिल्म के लिए सिर्फ 6-8 करोड़ रुपए ही दिए जाएंगे.

बताया जा रहा है कि फिल्म में यश, रावण का रोल प्ले करेंगे. वो एक फिल्म के लिए करीब 50 करोड़ रुपए चार्ज करेंगे. कुछ दिनों पहले खबर ये भी आई थी कि यश 'रामायण' की सिर्फ दूसरी और तीसरी किश्त मे नज़र आएंगे. जिसके लिए उन्हें टोटल 100 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. यश और रणबीर  कपूर की KGF और 'ब्रह्मास्त्र' के बाद पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है.

बीते दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और सामने आई थीं. कुछ फोटोज़ और शेयर किए गए थे मगर कुछ ही देर बाद इसे डिलीट कर दिया गया. माना जा रहा है कि मेकर्स नहीं चाहते कि फिल्म से जुड़े कोई फुटेज या एक्टर्स के लुक पहले ही रिवील हो जाए. इसलिए इस बात का खासा ध्यान रखा जा रहा है कि सेट से कोई भी तस्वीर लीक ना हो. मगर इतनी टाइट सिक्योरिटी के बाद भी सेट से कुछ-कुछ वीडियोज़ और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.

बताया जा रहा है कि इस राम नवमी पर इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये बिग बजट मल्टीस्टारर फिल्म होगी. जिसमें बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ स्टार्स को भी कास्ट किया जाएगा.