The Lallantop

'रामायण' बनाने वाले आपस में भिड़े, फिल्म को क्या नुकसान झेलना होगा?

फिल्म से एक्टर जुड़ते हैं, फिर किसी वजह से निकल जाते हैं और फिर एंट्री कर लेते हैं. 'रामायण' की कास्टिंग को लेकर ये युद्ध चल रहा है.

post-main-image
नितेश तिवारी ने 'बवाल' के प्रमोशन के दौरान कहा था कि वो जल्द ही फिल्म की कास्ट अनाउंस करेंगे.

नितेश तिवारी बड़े स्केल पर Ramayan बनाने जा रहे हैं. ये फिल्म बीते दो सालों से चर्चा में है. लेकिन फिर भी अभी तक सब कुछ फाइनल नहीं हो पाया है. सारा फेर पड़ रहा है एक्टर्स का. रणबीर कपूर को राम के रोल के लिए चुना गया. फिर खबर आई कि ऋतिक रोशन रावण बनेंगे. लेकिन फिर उन्होंने अचानक ही अपने हाथ खींच लिए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘विक्रम वेधा’ की नाकामयाबी की वजह से उन्होंने ऐसा किया. ऋतिक ने तय किया कि वो कुछ समय तक नेगेटिव रोल नहीं करने वाले. रावण के लिए फिर तलाश शुरू हुई, जो जाकर रुकी यश पर. 

ये लगभग फाइनल हो गया कि यश ही इस ‘रामायण’ के लंकेश होंगे. हालांकि उनकी तरफ से सीधा कंफर्मेशन नहीं आया. राम और रावण के बाद सुई मुड़ी सीता की तरफ. साउथ की दिग्गज एक्ट्रेस साई पल्लवी का नाम आया. फिर खबर आई कि वो ‘रामायण’ नहीं करेंगी. उनके प्रोजेक्ट से अलग होते ही आलिया भट्ट का नाम जुड़ा. लेकिन फिर आलिया ने भी मना कर दिया. प्रोड्यूसर्स वापस साई पल्लवी के पास पहुंचे. कुल जमा बात ये है कि साल 2023 में फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी लेकिन अभी तक कास्ट ही लॉक नहीं हुई. इसी को लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर्स मधु मंटेना और नमित मल्होत्रा के बीच मामला खटपटा गया. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए एक सोर्स ने बताया,            

‘रामायण’ को मधु मंटेना, नमित मल्होत्रा और अल्लू अरविन्द मिलकर प्रोड्यूस करने वाले थे. पिछले दो सालों में तीनों के बीच काफी मतभेद हुआ है. मधु फिल्म के लिए कास्ट लॉक नहीं कर पाए हैं. दूसरी ओर नमित को प्रोजेक्ट पर पूरा कंट्रोल चाहिए क्योंकि वो VFX वाले पक्ष पर गहराई से काम कर रहे हैं. नमित को लगता है कि अगर मधु फिल्म के लिए एक्टर्स नहीं ला सकते, तो उन्हें अपना हिस्सा छोड़ देना चाहिए. 

हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक मधु का मानना है कि वो स्क्रिप्ट से लेकर स्टोरीबोर्ड तक पूरे प्रोजेक्ट को साथ लेकर आए. ये उनकी गलती नहीं कि ‘आदिपुरुष’ की नाकामयाबी के बाद एक्टर्स ‘रामायण’ नहीं करना चाहते. उनका कहना है कि वो अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं. अगर एक्टर्स नहीं मान रहे तो इसमें उनका दोष नहीं. रिपोर्ट ने लिखा है कि दोनों प्रोड्यूसर अपनी बात पर अड़े हुए हैं. कोई भी झुकने को राज़ी नहीं. 

यह भी पढिए - 'रामायण' का रावण कंफर्म हुआ? यश को लेकर बड़ी अपडेट आई है

प्रोड्यूसर्स के इस झगड़े का फिल्म को तगड़ा नुकसान होने वाला है. ‘रामायण’ ओरिजनली साल 2021 में शुरू होने वाली थी. लेकिन फिर कास्टिंग को लेकर लोचा हो गया. एक्टर्स फाइनल नहीं हुए. उसके चक्कर में शूटिंग टलती चली गई. फिर बताया गया कि साल 2023 के आखिरी महीनों में फिल्म फ्लोर पर चली जाएगी. नितेश तिवारी ने अपनी फिल्म ‘बवाल’ के प्रमोशन के दौरान कहा था कि वो जल्द ही ‘रामायण’ अनाउंस करने वाले हैं. उसी दौरान ‘आदिपुरुष’ वाला विवाद भी गर्मागर्म था. नितेश ने कहा कि उनकी फिल्म से किसी की भी भावनाएं आहत नहीं होंगी. बता दें कि ‘रामायण’ को फ्रैंचाइज़ी की तरह बनाया जाएगा. नितेश तिवारी और रवि उद्यावर बनाने वाले हैं. नितेश ने ‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्में बनाई हैं. वहीं रवि ‘मॉम’ के डायरेक्टर हैं. उनकी फिल्म ‘युध्रा’ भी रिलीज़ को तैयार है.             

वीडियो: KGF स्टार यश रामायण से पहले ही कर सकते हैं रूस कनेक्शन वाली ये फिल्म