The Lallantop

सलमान-बिश्नोई मामले पर बोले रामू, कोई ऐसी स्क्रिप्ट लिखता तो लोग मज़ाक उड़ाते

Ram Gopal Verma ने कहा, Lawrence Bishnoi 5 साल का था जब हिरण मारा गया, अब 25 साल बाद उसका एक ही मकसद है Salman Khan से बदला लेना.

post-main-image
राम गोपाल वर्मा ने सलमान खान और लॉरेन्स विश्नोई पर एक पोस्ट किया.

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP के वरिष्ठ नेता Baba Siddique की 12 अक्टूबर की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. कथित तौर पर Lawrence Bishnoi Gang ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके इस मर्डर की ज़िम्मेदारी ली है. इसी पोस्ट में Salman Khan का भी ज़िक्र है. अब डायरेक्टर Ram Gopal Verma का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कहा कि कैसे एक वकील गैंगस्टर बना और अब देश के सबसे बड़े स्टार के पीछे पड़ा है.

राम गोपाल वर्मा ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया. लिखा,

''एक वकील जो गैंगस्टर बन गया, अब एक सुपरस्टार से बदला लेना चाहता है. एक हिरण को मारने का बदला. इसकी वॉर्निंग के लिए उसके गैंग के 700 लोग, जिन्हें फेसबुक से हायर किया गया है, वो एक बड़े राजनेता को मार देते हैं, जो उस स्टार के बहुत करीब थे.''

''पुलिस उसे नहीं पकड़ पा रही है क्योंकि वो सरकार के प्रोटेक्शन में हैं. जेल में है. उसका प्रवक्ता विदेश से बातें करता है. अगर बॉलीवुड में ऐसी कोई स्क्रिप्ट लिखी जाती तो लोग उसका मज़ाक उड़ाते. इसे कूड़ा कहते क्योंकि ये उनके लिए विश्वास करने लायक स्टोरी नहीं होती.''

राम गोपाल वर्मा ने इसी फेर में एक और ट्वीट किया. लिखा,

''लॉरेन्स बिश्नोई 1998 में, जब हिरण मारा गया था, उस वक्त सिर्फ 5 साल का था. बिश्नोई ने 25 साल तक अपना गुस्सा अपने अंदर रखा. अब 30 साल की उम्र में उसकी ज़िंदगी का सिर्फ एक उद्देश्य है, सलमान को मारना. उनसे हिरण के किलिंग का बदला लेना. ये क्या जानवरों के प्रति प्यार है या भगवान कोई मज़ाक कर रहे हैं.''

बेसिकली राम गोपाल वर्मा हमारी सिस्टम और कानून व्यवस्था कि निंदा कर रहे हैं. कहना चाह रहे हैं कि पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं कर पा रही है. अब लोग राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट पर तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि ये फिल्म नहीं असल ज़िंदगी की कहानी है. लोग ये भी कह रहे हैं कि राजनीति के फेर में ये सारी चीज़ें हो रही हैं. कुछ लोग बोल रहे हैं कि बिश्नोई, सलमान के नाम पर पॉपुलैरिटी पा रहा है.

हालांकि बाबा सिद्दीकी के मर्डर में लॉरेन्स या उनके गैंग का कोई भी संबंध है, ऐसा पुलिस की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है. अभी पूरे मामले की जांच चल रही है. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चौथे आरोपी को पकड़ने में पुलिस जुटी हुई है.

वीडियो: लॉरेन्स बिश्नोई का इंटरव्यू कहां हुआ, पंजाब पुलिस ने ये सफाई दे दी