Ram Gopal Varma. जाने-माने फिल्ममेकर हैं. 'सत्या', 'आग', 'सरकार', 'कौन' और 'कंपनी' जैसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. रिसेंटली राम गोपाल वर्मा ने अनाउंस किया कि वो Manoj Bajpayee के साथ सालों बाद फिर से कोलैबरेट करने जा रहे हैं. वो और मनोज, एक हॉरर कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिसका नाम होगा Police Station Mein Bhoot.
मनोज बाजपेयी संग हॉरर कॉमेडी फिल्म बनाएंगे राम गोपाल वर्मा
Ram Gopal Varma ने Manoj Bajpayee के साथ Shool, Satya, Kaun जैसी फिल्में बनाई हैं. अब दोनों Police Station Mein Bhoot फिल्म में साथ काम करेंगे. जिसका कॉन्सेप्ट बहुत तगड़ा है.

मनोज बाजपेयी और राम गोपाल वर्मा ने एक साथ कई कल्ट क्लासिक फिल्में दी हैं. अब दोनों साथ में हॉरर कॉमेडी जॉनर को एक्सप्लोर करने जा रहे हैं. राम गोपाल ने अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की. लिखा,
''मैं ये अनाउंस करते हुए बहुत उत्साहित हूं कि 'सत्या', 'कौन' और 'शूल' के बाद मैं एक बार फिर से मनोज बाजपेयी संग कोलैबरेट करने जा रहा हूं. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी. जिस पर ना तो मैंने आज तक कभी काम किया है और ना ही मनोज ने.
मैंने हॉरर, गैंगस्टर, रोमांटिक, पॉलिटिकल ड्रामा, एडवेंचर, थ्रिलर जैसे जॉनर की फिल्में बनाई हैं. मगर कभी हॉरर कॉमेडी फिल्म पर काम नहीं किया. फिल्म का नाम होगा 'पुलिस स्टेशन में भूत'. और इसकी टैग लाइन होगी - 'यू कान्ट किल द डेड' (आप मरों को नहीं मार सकते)
कॉन्सेप्ट -
जब हमें डर लगता है तो हम पुलिस के पास जाते हैं. मगर जब पुलिसवालों को डर लगता है तो वो किसके पास जाते हैं?
स्टोरी आइडिया-
एक खतरनाक एंकाउटर के बाद एक पुलिस स्टेशन, हॉन्टेड स्टेशन बन जाता है. वहां के सारे पुलिसवालों को गैंगस्टर्स के भूतों से डर लगता है.
फिल्म में VFX का इस्तेमाल होगा, हॉरर इफेक्ट्स यूज़ किए जाएंगे. 'पुलिस स्टेशन में भूत' एक फन फिल्म होगी जो आपको एंटरटेन करेगी.''
इसी पोस्ट के साथ राम गोपाल वर्मा ने हॉरर फिल्म और हॉरर कॉमेडी फिल्म के बीच का अंतर बताया. लिखा,
''हॉरर फिल्म और हॉरर कॉमेडी फिल्म के बीच ये अंतर है कि हॉरर फिल्में देखकर कर जनता को डर लगता है. मगर हॉरर कॉमेडी देखकर जनता मज़े लेते ही.''
वैसे राम गोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी की जोड़ी को अपने समय की बेस्ट जोड़ी कहा जाता है. इन दोनों की बनाई हुई फिल्में लोगों के दिल और दिमाग में बसी हुई हैं. अब देखना होगा 'पुलिस स्टेशन में भूत' से ये जोड़ी फिर क्या कमाल करती है.
मनोज बाजपेयी की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म थी 'भैया जी', इसके पहले वो 'डिस्पैच' मूवी में नज़र आए थे. मनोज बाजपेयी 'किलर सूप' और 'द फैमिली मैन' जैसी वेब सीरीज़ का भी हिस्सा रह चुके हैं.
वीडियो: Bhaiyya Ji Movie Review: मनोज बाजपेयी के करियर की पहली फुल फ्लेज्ड एक्शन फिल्म है 'भैया जी'