The Lallantop

जल्द अनाउंस होगी ऋतिक की 'कृष 4'?

कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि वो फिल्म पर तब तक काम शुरू नहीं करेंगे जब तक वो स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं हो जाते.

post-main-image
राकेश रोशन ने कहा, फिल्म की कहानी एकदम तैयार है

 गिप्पी ग्रेवाल की Akaal का ट्रेलर आया, एक्शन छोड़ फैमिली मैन बनेंगे Sunny Deol, Sky Force की ओटीटी रिलीज़ डेट आई. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# गिप्पी ग्रेवाल की 'अकाल' का ट्रेलर आया

गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'अकाल' का ट्रेलर आ गया है. इस फिल्म को हिंदी और पंजाबी दोनों भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म को गिप्पी ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# एक्शन छोड़ फैमिली मैन बनेंगे सनी देओल

'जाट' के बाद सनी देओल की अगली फिल्म होगी 'सफर'. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी. ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसे शशांक उदयपुरकर ने डायरेक्ट किया है. सनी इस फिल्म का शूट पूरा कर चुके हैं. इस साल के अंत तक इसे रिलीज़ किया जाएगा.

# जल्द अनाउंस होगी ऋतिक की 'कृष 4'?

हाल ही में फिल्ममेकर राकेश रोशन ने ANI से बातचीत की. इस दौरान उनसे 'कृष 4' से जुड़ा अपडेट पूछा गया तो उन्होंने कहा, "फिल्म की कहानी एकदम तैयार है, मैं जल्द ही इसका अनाउंसमेंट करूंगा." कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि वो फिल्म पर तब तक काम शुरू नहीं करेंगे जब तक वो स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं हो जाते.

# 'स्काई फोर्स' की ओटीटी रिलीज़ डेट आई

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' की ओटीटी रिलीज़ डेट आ गई है. फिल्म प्राइम वीडियो पर 21 मार्च से स्ट्रीम होगी. इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 112 करोड़ रुपये के आस-पास की कमाई की.

# जल्द 'ड्रैगन' का शूट रिज्यूम करेंगे Jr NTR!

Jr NTR और प्रशांत नील अपनी अगली फिल्म में साथ काम करने वाले हैं. फिल्म को टेंटेटिवली 'ड्रैगन' बुलाया जा रहा है. 123 तेलुगु की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 'वॉर 2' का शूट पूरा करने के बाद अप्रैल से Jr NTR प्रशांत नील वाली फिल्म के लिए शूट रिज्यूम करेंगे.

# क्रिटिक को करण जौहर का करारा जवाब

7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर 'नादानियां' रिलीज़ हुई. इस फिल्म में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर लीड रोल में थे. कुछ लोगों ने तो सोशल मीडिया पर इब्राहिम और खुशी को जमकर ट्रोल किया. अब करण जौहर ने इन ट्रोल्स को जवाब दिया है. उन्होंने कहा, "एक क्रिटिक ने लिखा, 'मैं इस फिल्म को लात मारना चाहता हूं. अगर आप अपने रिव्यू में ऐसी बातें लिखते हैं तो ये फिल्म का रिफ्लेक्शन नहीं है बल्कि ये आपकी मानसिकता को दिखाता है.''
 

वीडियो: ऋतिक रौशन की 'कृष 4' पर बड़ा अपडेट, भारी-भरकम बजट के कारण फंस रही है फिल्म