The Lallantop

'कृष 4' के भयंकर बजट पर बोले डायरेक्टर - तभी शूट शुरू करूंगा जब...

Hrithik Roshan की Krrish 4 में Koi Mil Gaya वाले 'जादू' की वापसी होगी?

post-main-image
ऋतिक रोशन की 'कृष 4' की शूटिंग इस साल से शुरू होगी?

Hrithik Roshan की Krrish 4 को लेकर आय दिन कुछ ना कुछ अपडेट्स आते ही रहते हैं. कभी इसकी स्टोरीलाइन को लेकर तो कभी इसकी शूटिंग और प्रोडक्शन को लेकर. साइंस-फिक्शन जॉनर की इस फ्रेंचाइज़ फिल्म का इंतज़ार कईयों को हैं. रिसेंटली प्रोड्यूसर और डायरेक्टर Rakesh Roshan ने 'कृष 4' पर बात की. बताया कि इसकी स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है. इसका बजट भी काफी ज़्यादा है.

'कृष' फ्रेंचाइज़ की शुरुआत हुई 2003 से. जब ऋतिक रोशन और प्रीति ज़िंटा स्टारर फिल्म कोई मिल गया आई. इसके बाद साल 2006 में 'कृष' आई. जिसे इस फ्रेंचाइज़ की दूसरी फिल्म माना गया. इसके बाद 2013 में आई 'कृष 3'. और अब इसके चौथे पार्ट का इंतज़ार है. मूवी टॉकीज़ से बात करते हुए राकेश रोशन ने 'कृष 4' पर अपडेट दिया. कहा,

'' 'कृष 4' जल्द ही बनने वाली है. असल में इस फिल्म के बजट को लेकर बार-बार समस्या आ रही है. ये एक बहुत बड़े बजट की फिल्म है जिसे बड़े स्केल पर बनाया जा रहा है. अगर हम बजट कट करते हैं तो स्टोरीलाइन से समझौता करना पड़ेगा और मैं इस फिल्म को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहता. मैं सही बजट के साथ सही स्केल की फिल्म बनाना चाहता हूं और जब ऐसा होगा तभी मैं इसकी शूटिंग शुरू करूंगा.''

'कृष 4' की कास्टिंग और स्टोरी को लेकर भी कई तरह की चीज़ें चल रही हैं. कहा जा रहा है कि इस पार्ट में कोई मिल गया वाला जादू लौटेगा. इन सारी खबरों पर भी ऋतिक रोशन ने बात की. कहा,

''नहीं, मैं अभी इस बारे में कुछ भी बता नहीं सकता. मगर हमारी स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार है. मेरे पास सारी चीज़ें भी रेडी जिसके कारण मैं बहुत खुश हूं. आप लोग किसी अफवाह पर विश्वास ना करें. हम इसे तभी शुरू करेंगे जब सारी चीज़े अपनी जगह पर तैयार होंगी.''

पिछले दिनों खबर आई थी कि 'कृष 4' का कनेक्शन 'वॉर 2' से होगा. बताया जा रहा था कि 'वॉर 2' से फारिग होने के बाद ऋतिक 'कृष 4' की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. अयान 2025 के अप्रैल तक 'वॉर 2' की शूटिंग करेंगे. सारे एक्शन और मार-धाड़ वाले सीन्स 2025 अप्रैल तक शूट किए जाएंगे. इसी स्टंट और एक्शन सीन्स को शूट करने के बाद ऋतिक रोशन 'कृष 4' पर काम शुरू करेंगे. बहुत संभव है कि 2025 मिड से 'कृष 4' की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी. इस फिल्म को 'अग्निपथ' बनाने वाले करण मल्होत्रा ही डायरेक्ट करने वाले हैं.

'कृष' को इंडिया का पहला सुपरहीरो माना जाता है.  2018 में 'कृष 4' को ऑफिशियली अनाउंस किया गया था. अब देखना होगा ये बनकर कब तैयार होती है और इसे बड़े पर्दे पर कब उतारा जाता है. 

वीडियो: ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' की शूटिंग को लेकर आया बड़ा अपडेट