26 नवंबर की शाम Filmfare OTT Awards 2023 का आयोजन किया गया. डिजिटल स्पेस में अपने काम के लिए अलग-अलग एक्टर्स और क्रिएटर्स ‘ब्लैक लेडी’ को अपने घर लेकर गए. बेसिकली ब्लैक लेडी फिल्मफेयर की ट्रॉफी को कहा जाता है. एक्टर्स को अवॉर्ड देने के लिए जब स्टेज पर बुलाया जाता है, वो आमतौर पर भगवान का, अपनी फैमिली का, प्रोजेक्ट की टीम का शुक्रिया अदा करते हैं. कुछ जेनेरिक बातें कर के स्टेज से उतर जाते हैं. वो हमें दूसरे देशों का कायदा लगता है कि किसी एक्टर ने स्टेज पर आकर किसी अहम मुद्दे पर बात की हो. अपनी प्रिविलेज का सही इस्तेमाल किया हो. ना यहां मेरील स्ट्रिप है और ना ही डोनाल्ड ट्रम्प.
राजश्री देशपांडे ने फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतकर वो किया, जो बड़े-बड़े एक्टर नहीं कर पाते
राजश्री ने अपना अवॉर्ड दुनिया के सभी मासूम लोगों को समर्पित किया. गाज़ा में मारे गए निर्दोष बच्चों को समर्पित किया. अपना अवॉर्ड उन सभी किसानों के नाम किया, जो अभी भी ज़रूरी संसाधनों से वंचित हैं.

एक एक्ट्रेस हैं. उन्होंने फिल्मफेयर के स्टेज पर हवा का रुख बदला. कम शब्दों में असरदार बात कही, जिसके इर्द-गिर्द मुख्यधारा के ज़्यादातर सेलेब्रिटीज़ फटकना तक नहीं चाहते. राजश्री देशपांडे को नेटफ्लिक्स की सीरीज़ ‘ट्रायल बाय फायर’ के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर इन ड्रामा सीरीज़ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. राजश्री ने अपनी अवॉर्ड स्पीच में गाज़ा पर हुए हमले की बात की. किसानों पर बात की. उन्होंने कहा,
ये अवॉर्ड मैं इस दुनिया के सभी नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति को समर्पित करना चाहती हूं. ये उन सभी मासूम लोगों के लिए है, उन बच्चों के लिए है जिन्होंने गाज़ा की जंग में अपनी जान खो दी. मेरे सभी गांवों के लिए है. मेरे सभी किसानों के लिए है, जो आज भी संसाधनों के इंतज़ार में हैं. ये सभी क्रिएटर्स, डायरेक्टर्स, राइटर्स और एक्टर्स के लिए है, जो अभी भी उस एक बड़े मौके का इंतज़ार कर रहे हैं कि उन्हें सुना जाए, उन्हें देखा जाए. उम्मीद करती हूं कि हम इस दुनिया में प्यार और करुणा ला पाएं. हमें आज और हर रोज़ इसी की ज़रूरत है.
उनकी स्पीच वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. लोग स्टैंड लेने के लिए उनकी पीठ थपथपा रहे हैं. बता दें कि उन्होंने ‘ट्रायल बाय फायर’ में नीलम कृष्णमूर्ति का किरदार निभाया था. साल 1997 में दिल्ली के उपहार सिनेमा में हुई दुर्घटना में शेखर और नीलम ने अपने बच्चों को खो दिया था. सामने आया कि सिनेमाघर वालों ने जानबूझकर सुविधा संबंधी कदम लेने में लापरवाही बरती थी. दोनों ने उपहार सिनेमा के मालिक के खिलाफ कोर्ट में केस लड़ा. ये शो उनके संघर्ष की कहानी ही बताता है. शो में अभय देओल ने शेखर का रोल किया था. राजश्री के अलावा सुविंदर विक्की ने बेस्ट मेल एक्टर इन ड्रामा सीरीज़ का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था.
वीडियो: नसीरूद्दीन शाह ने बताया, फिल्मफेयर बॉलीवुड अवॉर्डस को वॉशरूम हैंडल क्यों बना रखा है?