The Lallantop

"शाहरुख खान ने मुझे बहुत इंस्पायर किया" : राजपाल यादव

राजपाल यादव ने शाहरुख के साथ पहली बार 'कल हो न हो' में काम किया था.

post-main-image
शाहरुख खान के साथ राजपाल ने 'कल हो न हो' के बाद कई फिल्मों में काम किया

Rajpal Yadavप्रवेश करते हैं, भयंकर तालियां पड़ती हैं. वो वापस लौट जाते हैं. दोबारा एंट्री करते हैं. लोग फिर से पूरा ज़ोर लगाकर तालियां बजाते हैं. ये सारा मंज़र आप हमारे ख़ास प्रोग्राम गेस्ट इन द न्यूजरूम के नए एपिसोड में देख सकते हैं. इसमें राजपाल ने कुछ मज़ेदार किस्से सुनाए. कई ऐक्टर्स के साथ काम करने का अनुभव साझा किया. इसी में से एक था शाहरुख खान के साथ 'कल हो न हो' में काम करने का अनुभव.

राजपाल यादव के साथ ‘कल हो न हो’ में शाहरुख खान. ये पहला मौका था, जब शाहरुख के साथ राजपाल ने स्क्रीन साझा की.

हम ने 'कल हो न हो' से राजपाल को एक सीन दिखाया, इस सीन में शाहरुख़ के अलावा सामने प्रीती जिंटा भी हैं. ये तब का सीन है, जब सैफ अली खान और राजपाल को जिस घर में जाना होता है, उनकी अदला-बदली हो जाती है. इस पर बात करते हुए राजपाल कहते हैं:

ये रोल शाहरुख़ भाई के साथ एक जर्नी थी. उनके साथ न्यूयॉर्क में समय बिताने का मौका मिला. दो-ढाई महीने की शूटिंग में सात-आठ दिन बिताने का मौका मिला. सबने बहुत एन्जॉय किया. इस सीन में फिल्म की पूरी कास्ट है. मैं सल्यूट करता हूं, चूंकि मेरा एक ही सीन था. चाहे 10 रिहर्सल हुए हों, शाहरुख समेत सभी लोग हर बार मुझे अपनी लाइन बोलकर क्यू देते थे. इस सीन का रिहर्सल करने में बहुत मज़ा आया.

उन्होंने आगे कहा:

'कल हो न हो' का रोल शाहरुख के साथ मेरी पहली जर्नी थी. इसके बाद 'पहेली' में और मज़ा. फिर 'बिल्लू बार्बर' की. और भी कई बार काम किया. समझिए मैं शाहरुख के साइड से ही निकला, लेकिन इस ऐक्टर ने मुझे बहुत ज़्यादा इंस्पायर किया.

राजपाल यादव ने चैपलिन की The Great Dictator फिल्म पर भी बात की. कहा,

फिल्म एप्रीसीएशन कोर्स में मुझे चैपलिन को देखने का मौका मिला. वहां पर हमने उस ऐक्टर को बोलते हुए सुना. उससे पहले सिर्फ उनकी मूक फिल्में देखी थीं. लेकिन ‘द ग्रेट डिक्टेटर’ में वो इतना बोले कि उनको 100 फिल्मों में बोलने की ज़रूरत नहीं पड़ी. मेरे सारे सवालों का जवाब उन्होंने दे दिया था. उस फिल्म ने मेरे सारे कॉम्प्लेक्स तोड़ दिए. मेरे सारे डर निकाल दिए. एक आदमी की आंखें इतना बोल सकती हैं कि उसके आगे तीन हज़ार आंखें छोटी पड़ जाएं.

चार्ली चैपलिन वाला पूरा किस्सा आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं.

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: राजपाल यादव ने राजनीतिक पार्टी क्यों बनाई? ढोल-2 फिल्म, शाहरुख-सलमान के साथ काम करने पर ये बताया