Rajkumar Santoshi, Aamir Khan की फिल्म Lahore 1947 के प्री-प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं. उनका प्लान था कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू की जाए. हालांकि इस बीच उन्हें तगड़ा झटका लगा है. उनके खिलाफ दो करोड़ रुपए के जुर्माने के साथ-साथ दो साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है. राजकुमार संतोषी ने एक करोड़ रुपए उधार लिए थे. अब जामनगर कोर्ट ने आदेश दिया है कि उन्हें इसकी दोगुनी राशि जुर्माने के तौर पर चुकानी होगी.
राजकुमार संतोषी को दो साल की जेल, क्या आमिर-सनी देओल की फिल्म फंस जाएगी?
Rajkumar Santoshi ने फिल्म के लिए एक करोड़ रुपए का कर्ज़ लिया था. उसे चुकाने के लिए उन्होंने जितने भी चेक दिए, सभी बाउंस हो गए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अशोक लाल नाम (शिकायतकर्ता) के व्यवसायी ने साल 2015 में राजकुमार संतोषी को एक फिल्म के लिए एक करोड़ रुपए का कर्ज़ दिया था. इस कर्ज़ को चुकाने के लिए संतोषी ने 10 लाख रुपए के 10 चेक दिए थे. दिसम्बर 2016 में ये सभी चेक बाउंस कर गए. पहले शिकायतकर्ता ने इस बारे में फिल्ममेकर से बात करने की कोशिश की. लेकिन राजकुमार संतोषी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. ऐसे में उन्होंने संतोषी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया.
15 अप्रैल 2023 की तारीख को जामनगर कोर्ट ने कहा कि बाउंस हुए हर एक चेक के लिए राजकुमार संतोषी को 15 हज़ार रुपए की राशि जमा करनी होगी. यानी कुलमिलाकर 1.5 लाख रुपए. इस दौरान उनके नाम समन जारी किए गए लेकिन उन्होंने किसी भी समन का जवाब नहीं दिया. उसके बाद आखिरकार उन्होंने समन का जवाब दिया लेकिन कोर्ट में पेश नहीं हुए. उसके बाद उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया. उसके बाद वो कोर्ट में पेश हुए.
17 फरवरी को जामनगर कोर्ट ने उन्हें दो साल की सज़ा सुनाई है. साथ ही अशोक लाल से लिए गए कर्ज़ की दोगुना राशि उन्हें जमा भी करनी होगी. खबर लिखे जाने तक राजकुमार संतोषी ने जमानत हासिल नहीं की है. बता दें कि राजकुमार संतोषी के खिलाफ पहले भी ऐसे केस लग चुके हैं. साल 2022 में दिल्ली की एक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया था. बाकी उनकी फिल्मों की बात करें तो वो आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी के लिए ‘लाहौर 1947’ नाम की फिल्म बना रहे हैं. फिल्म में सनी देओल, प्रीति ज़िंटा और शबाना आज़मी मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे. हाल ही में खबर आई थी कि अभिमन्यु सिंह फिल्म के विलन होंगे. आमिर खुद भी फिल्म में एक्स्टेंडेड कैमियो करने वाले हैं.
‘लाहौर 1947’ जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली थी. लेकिन राजकुमार संतोषी के केस की वजह से मामला फंस सकता है. वो अपनी तरफ से जमानत लेने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन बताया जा रहा है कि लीगल पचड़े के चक्कर में फिल्म आगे खिसक सकती है.
वीडियो: आमिर खान, राजकुमार संतोषी की फिल्म से 'कमबैक' करेंगे, सलमान, अक्षय की फिल्म के साथ होगा क्लैश