Rajkumar Hirani. वो फिल्ममेकर जिन्होंने Munnabhai MBBS और 3 Idiots जैसी आइकॉनिक फिल्में बनाई. हीरानी ने हाल ही में अपनी फिल्म PK पर बात की है. बताया कि उन्होंने Aamir Khan की फिल्म की कहानी तीन-चार बार बदली थी. बकौल हीरानी, PK का पहला ड्राफ्ट Christopher Nolan की फिल्म Inception से मिलता-जुलता था. उन्हें इस बात का एहसास तब हुआ जब नोलन की फिल्म रिलीज़ हुई. अपनी कहानी को बदलने का फैसला लिया. फिर स्क्रिप्ट में जो बदलाव किए वो Akshay Kumar की OMG से मेल खा रहे थे. कहानी के सेकंड हाफ को कई बार लिखा गया. एक बार तो 20 मिनट का हिस्सा शूट भी कर लिया गया. मगर हीरानी संतुष्ट नहीं थे. काफी दिनों तक सोचने के बाद उन्हें नया आइडिया सूझा. गलाटा प्लस से हुई बातचीत में हीरानी ने बताया,
"आमिर खान की फिल्म 'इंसेप्शन' जैसी थी", हीरानी को नोलन की वजह से क्या नुकसान झेलना पड़ा?
Rajkumar Hirani ने बताया कि Christopher Nolan की Inception और Akshay Kumar की OMG की वजह से उन्हें अपनी फिल्म की कहानी में बदलाव करने पड़े थे.

"जब हमने 'पीके' बनाना शुरू की, तब ही 'इंसेप्शन' रिलीज़ हुई थी. हमें लगा हमारी फिल्म भी इसी तर्ज़ पर है. इसमें हम दिखाने वाले थे कि पीके के पास लोगों के दिमाग में घुसने की शक्ति है. वो घट चुकी घटनाओं को बदल भी सकता था. हमें लगा कि हमारा स्वभाव हमारे साथ घटी घटनाओं पर निर्भर करता है. अगर ये स्मृतियां मिटा दी जाएं, तो आप एक अलग ही इंसान बन कर उभरेंगे. अपनी फिल्म में यही दिखाना तय किया था हमने. मगर 'इंसेप्शन' भी कुछ इसी तर्ज़ पर बनी है. ये फिल्म आई तो हमने प्लॉट बदल दिया. वरना लोग समझते कि हमने आइडिया कॉपी किया है."
हीरानी ने आगे बताया कि इसके बाद उन्होंने जो स्क्रिप्ट लिखी, उसमें फिल्म कोर्टरूम ड्रामा पर खत्म हो रही थी. स्क्रिप्ट के पूरा होने तक अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म 'ओ माय गॉड' आ गई. इस बारे में हीरानी ने कहा-
"हमने दो बार स्क्रिप्ट का सेकंड हाफ बदला. 'ओ माय गॉड' का कोर्टरूम क्लाइमैक्स हमारी स्क्रिप्ट से अलग था, मगर थीम एक सी थी. इसलिए हमने यह क्लाइमैक्स भी बदल दिया. इसके बाद हमने सेकंड हाफ के लिए कई प्लॉट लिखे. मगर कोई भी जंचा नहीं. हमने 20 मिनट का शूट भी करके देखा. मगर मैं संतुष्ट नहीं था. इसलिए एक बार फिर स्क्रिप्ट पर काम किया और सर्वथा नया सेकंड हाफ लेकर आए."
बाकी हीरानी की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म 'डंकी' थी. इस फिल्म के लिए शाहरुख खान और राजकुमार हीरानी ने पहली बार साथ में काम किया. बाकी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो 'प्रीतम पेड्रो' नाम की सीरीज़ भी बना रहे हैं.
वीडियो: राजकुमार हीरानी ने शाहरुख़ और आमिर खान के बारे में क्या बताया?