Lokesh Kanagaraj और Rajinikanth अपनी अगली फिल्म Coolie पर काम कर रहे हैं. मेकर्स इस फिल्म को बड़े स्केल पर बनाना चाहते थे. इसलिए अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स को एक साथ लाया गया. Nagarjuna, Sathyaraj और Shruti Haasan जैसे एक्टर्स फिल्म की कास्ट का हिस्सा हैं. पहले ये फिल्म मई में रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब मेकर्स ने प्लान बदल दिया. हाल ही में अनाउंस किया कि अब ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरेगी. स्वतंत्रता दिवस वाला हफ्ता फिल्मों के लिए बहुत बड़ा होता है. उसकी वजह है कि छुट्टी के चलते फिल्मों को लॉन्ग वीकेंड मिल जाता है. यही वजह है कि पिछले साल Singham Again और Pushpa 2 भी इसी हफ्ते में रिलीज़ होने वाली थीं. मगर बाद में दोनों फिल्मों ने अपनी डेट खिसका ली.
रजनीकांत Vs. ऋतिक-जूनियर NTR! बॉक्स-ऑफिस धुआ-धुआं हो उठेगा
पिछले साल इसी तरह की नॉर्थ वर्सेज़ साउथ क्लैश Pushpa 2 और Singham Again के बीच होने वाली थी. लेकिन दोनों फिल्में आगे खिसक गईं.

‘कुली’ 14 अगस्त को आ रही है. मगर ये बॉक्स-ऑफिस पर सोलो रिलीज़ नहीं होगी. हाल ही में Hrithik Roshan ने अनाउंस किया कि उनकी फिल्म War 2 भी इसी दिन रिलीज़ होने वाली है. ऋतिक किसी इवेंट में गए थे. वहां उनसे पूछा गया कि आपका पसंदीदा को-स्टार कौन है. ऋतिक का जवाब था,
जूनियर NTR मेरे फेवरेट को-स्टार हैं. मैंने अभी उनके साथ 'वॉर 2' की है. वो बहुत कमाल के हैं. वो बहुत उम्दा टीममेट हैं. मुझे लगता है कि हमने साथ मिलकर कुछ अच्छा काम किया है. मैं आप लोगों के उसे देखने का इंतज़ार नहीं कर सकता. 'वॉर 2' 14 अगस्त को आ रही है.
‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के लिए बहुत ऐम्बिशियस फिल्म है. यहां जूनियर NTR को ऋतिक के साथ लाकर वो बड़ी ऑडियंस को टारगेट करना चाहते हैं. RRR की कामयाबी के बाद जापान का मार्केट भी जूनियर NTR के लिए खुला है. ज़ाहिर तौर पर ‘वॉर 2’ के मेकर्स उसे भी टारगेट करना चाहेंगे. बाकी ‘वॉर 2’ के सेट से जितनी भी खबरें आई हैं, उन्हें पढ़कर फिल्म के स्केल का अनुमान लग जाता है. बीते दिसम्बर में ऋतिक और जूनियर NTRके बीच एक एक्शन सीक्वेंस फिल्माया गया. इसे शूट करने में 100 घंटे से ज़्यादा का समय लगा और 25 करोड़ रुपये खर्च हुए. अयान मुखर्जी ‘वॉर 2’ को डायरेक्ट कर रहे हैं. खबर है कि इसमें शाहरुख खान के किरदार पठान का भी कैमियो हो सकता है. मगर ये कंफर्म नहीं है.
अगर ‘कुली’ की बात करें तो इस फिल्म में आमिर खान का कैमियो दिख सकता है. आमिर और लोकेश ने कई बार मुलाकात की. कुछ रिपोर्ट्स में छपा कि वो ‘कुली’ के कैमियो पर विचार कर रहे हैं. वहीं कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया कि लोकेश और आमिर एक सुपरहीरो फिल्म प्लान कर रहे हैं. बाकी लोकेश या उनकी टीम ने इस खबर पर कोई कमेंट नहीं किया है.
वीडियो: वॉर 2 के मेकर्स ने जूनियर NTR और ऋतिक रोशन के किस सीन पर 25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए?