सलमान और रजनीकांत के साथ फिल्म बनाएंगे एटली, कर्ज़ा चुकाने के लिए वाशु भगनानी ने ऑफिस बेचा, शाहरुख़-समांथा के साथ फिल्म नहीं बना रहे राजकुमार हीरानी. सिनेमा जगत में आज दिन भर जो भी हुआ, वो आप यहां पढ़ सकते हैं.
"सलमान बोलें तो कल से शूट शुरू कर दूं"- रजनीकांत
जब से सलमान और एटली की फिल्म में रजनीकांत की एंट्री की खबरें आई हैं तब से सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

1. डीसी यूनिवर्स में एक ख़ास किरदार में दिखेंगी पॉम
'गार्डियंस ऑफ़ गैलेक्सी' में मैंटिस का किरदार निभाने वाली पॉम क्लेमेंटिफ ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान बताया कि DC यूनिवर्स में एक ख़ास किरदार को लेकर जेम्स गन से उनकी बातचीत चल रही है. जेम्स स्टूडियो के को- सीईओ हैं. पॉम ने कहा, " हम इस यूनिवर्स के एक ख़ास किरदार को लेकर बातचीत कर रहे हैं, लेकिन मैं अभी उसके बारे में बात नहीं कर सकती."
2. कमाई में 'ड्यून 2' से आगे निकली 'इनसाइड आउट 2'
'इनसाइड आउट 2' साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसने कमाई में 'ड्यून 2' को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 285.7 मिलियन डॉलर यानी 2384 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है
3. कर्ज़ा चुकाने के लिए वाशु भगनानी ने ऑफिस बेचा
अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी फिल्में बनाने वाली कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट ने अपना ऑफिस बेच दिया है. वाशु ने वहां काम करने वाले 80% लोगों को भी निकाल दिया है. सूत्रों की मानें तो बीती कुछ फिल्में ना चलने की वजह से कंपनी को भारी नुकसान हुआ और वाशु भगनानी पर करीब 250 करोड़ रुपए का कर्ज़ा हो गया था. जिस वजह से ये कदम उठाना पड़ा.
4. सलमान और रजनीकांत के साथ फिल्म बनाएंगे एटली
बीते दिनों खबर आई थी कि 'जवान' के डायरेक्टर एटली सलमान खान के साथ एक टू हीरो फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिसके लिए वो एक साउथ के स्टार की तलाश कर रहे थे. अब बॉलीवुड हंगामा की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि एटली सलमान खान के साथ फिल्म में रजनीकांत को साइन करना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को लेकर एटली, सलमान खान और रजनीकांत अगले महीने मुलाकात भी करने वाले हैं.
5. सलमान बोलें तो कल से शूट शुरू कर दूं- रजनीकांत
जब से सलमान और एटली की फिल्म में रजनीकांत की एंट्री की खबरें आई हैं तब से सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट 2.0' के मीडिया इवेंट का है. इस दौरान एक पत्रकार रजनीकांत से पूछता है कि वो सलमान खान के साथ कब स्क्रीन शेयर करेंगे, जिसका जवाब देते हुए वो कहते हैं, " सलमान कल हां बोल दें, मैं शूटिंग शुरू दूंगा."
6. शाहरुख़-समांथा के साथ फिल्म नहीं बना रहे राजकुमार हीरानी
कई दिनों से ये खबर आ रही थी कि राजकुमार हीरानी की अगली फिल्म में शाहरुख़ खान और समांथा होंगे. ये एक्शन से भरपूर होगी. अब कोईमोई में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि राजकुमार हीरानी अभी ऐसी कोई फिल्म नहीं बनाने जा रहे हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि वो अभी 'डंकी' की असफलता से नहीं उबरे हैं और अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं.
वीडियो: Salman Khan और Atlee वाली फिल्म पर अगले एक महीने में बड़ा फैसला होने वाला है