The Lallantop

'जेलर 2' के लिए रजनीकांत इतनी फीस ले रहे कि थलपति विजय अपनी ऊंगली चबा जाएंगे

Jailer 2 के Rajinikanth पहली वाली 'जेलर' के मुकाबले दो-गुनी फीस ले रहे हैं.

post-main-image
रजनीकांत की जेलर का टीज़र देखकर जनता लहालोट हो गई थी.

जब से Jailer 2 अनाउंस हुई है तब से इसे लेकर कुछ ना कुछ अपडेट्स आता ही रहता है. Rajinikanth स्टारर इसके पहले पार्ट की मैसिव सक्सेस के बाद मेकर्स इसके दूसरे पार्ट को और बड़ा लेवल का, और बड़े स्केल पर बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बार ना सिर्फ फिल्म का बजट बढ़ेगा बल्कि फिल्म से जुड़े कास्ट एंड क्रू और आर्टिस्ट की फीस भी बढ़ेगी. खबर है कि इस बार रजनीकांत 'जेलर' से दोगुनी फीस ले रहे हैं. 


'जेलर' फिल्म की सफलता के पीछे रजनीकांत के अलावा डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार और म्यूज़िक डायरेक्टर अनिरुद्ध का बहुत बड़ा योगदान रहा है. अनिरुद्ध के बीजीएम ने फिल्म जान डाली दी और नेलसन के डायरेक्शन ने पिक्चर को एक अलग लेवल पर ही पहुंचा दिया. अब कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 'जेलर 2' के लिए रजनीकांत को जस्ट दोगुनी फीस मिल रही है.

जहां 'जेलर' के लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपये के आस-पास की फीस ली थी. वहीं 'जेलर 2' के लिए उन्हें 200 करोड़ रुपये से ज़्यादा की फीस दी जा रही है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में रजनीकांत थलपति विजय से भी ज़्यादा फीस ले रहे हैं. थलपति विजय अपनी आखिरी फिल्म 'थलपति 69' के लिए 275 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं.

वहीं डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार को इस फिल्म के लिए करीब 60 करोड़ रुपये की फीस दी जा रही है. अगर ये आंकड़े सही हुए तो नेलसन इंडिया के सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए जाएंगे. हालांकि पहली वाली 'जेलर' के लिए उन्हें कितनी फीस मिली इसका पता नहीं चल पाया है. वहीं अनिरुद्ध की बात करें तो उन्हें 'जेलर' के लिए 10 करोड़ मिले थे. खबर है कि 'जेलर 2' के लिए उन्हें 18 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं.

हालांकि इन आंकड़ों पर किसी भी तरह की ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है. इसलिए दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता. कुछ दिनों पहले 'जेलर 2' का टीज़र आया था. जिसे देखने के बाद लोगों ने कहा कि तमिल सिनेमा की पहली 1000 करोड़ी फिल्म आ गई है. लोग ये भी कह रहे हैं कि रजनीकांत के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म 'जेलर 2' ही होगी. मेकर्स ने इस टीज़र के ज़रिए अभी फिल्म अनाउंस की है. ये नहीं बताया कि ये कब रिलीज़ होने वाली है. बस अंत में इतना बताया कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है.

अब देखना होगा कि 'जेलर 2' कब आती है, लोगों को कैसी लगती है और कितनी कमाई करती है. 

वीडियो: रजनीकांत की जेलर 2 की डेट आई, सोशल मीडिया पर गजब का हल्ला मच गया