नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरें एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह लैंड हुए हैं. नीचे पढ़िए यारियां 2 की कास्ट, मणि और रजनीकांत कितने साल बाद फिर से काम करेंगे और सलमान खान के लिए सोना मोहपात्रा ने क्या कहा?
साल 2014 में आई रकुल प्रीत सिंह और हिमांश कोहली की फिल्म 'यारियां' के दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट हो गई है. इस बार मूवी में दिव्या खोसला कुमार, मिज़ान जाफरी और यश दास गुप्ता नज़र आएंगे.
खबर ये भी है कि इस मूवी से एक्टर पर्ल वी पुरी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं. मूवी अगले साल मई में थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
# 'छेल्लो शो' के प्रीमियर पर पहुंचे दीपिका-विद्या समेत कई सितारे
इंडिया की तरफ से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई फिल्म 'छेल्लो शो' की स्क्रीनिंग कल मुंबई में की गई. जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के अलावा इंडस्ट्री के कई सितारे भी पहुंचे थे. इसमें दीपिका पादुकोण और विद्या बालन, कियारा अडवाणी, रसिका दुग्गल जैसे स्टार्स का नाम शामिल है. 'छेल्लो शो' 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
# 32 साल बाद साथ मिलकर धांसू फिल्म बनाएंगे मणि-रजनीकांत?
मणि रत्नम की फिल्म 'पीएस-1' को लोगों का पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है. अब खबर है कि 'पीएस-1' बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी लाइका प्रोडक्शन्स रजनीकांत के साथ अगली फिल्म बनाने वाली है. जिसे मणि रत्नम डायरेक्ट करेंगे. इंडियाग्लिट्ज़ की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट रजनीकांत को सुना दी गई है. उन्हें ये पसंद भी आई है. सबकुछ ठीक रहा तो 2023 तक ये प्रोजेक्ट फ्लोर पर भी आ जाएगा. अगर ऐसा होता है तो 32 साल बाद रजनीकांत और मणि एक साथ काम करेंगे. इससे पहले दोनों ने साल 1991 में आई फिल्म 'थलपति' में साथ काम किया था.
# अजय देवगन की 'दृश्यम 2' से तब्बू का फर्स्ट लुक आ गया
अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' से तब्बू और अक्षय खन्ना का लुक आ गया. मेकर्स ने दोनों के कैरेक्टर पोस्टर को रिलीज़ किया. अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 18 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा.
# साजिद खान की छवि सुधारने में लगे हैं सलमान खान?
फिल्ममेकर साजिद खान इन दिनों 'बिग बॉस' के घर में हैं. कुछ साल पहले उन पर मी टू का आरोप लगा था. जिसके बाद वो लाइम लाइट से बिल्कुल दूर थे. अब वो 'बिग बॉस' में दिखाई दे रहे हैं. जिसे लेकर खूब बवाल मचा हुआ है. लोग सोशल मीडिया पर खूब हो-हल्ला काट रहे हैं. रिसेंटली सिंगर सोना मोहपात्रा ने भी अपनी बात कही. ट्वीट किया,
''सलमान खान, मेरे पुराने ट्विटर वॉर के दुश्मन. पता नहीं कितने समय से अपनी टॉक्सिक मैस्क्युलेनिटी को बीइंग ह्यूमन की आड़ में साफ कर रहे हैं. और अभी यही भाईचारा वो साजिद खान के लिए कर रहे हैं. उनका घड़ियां गिफ्ट करना, फूड ट्रक या सर्जरी करवाना ये सब वर्च्यू सिग्नलिंग का हिस्सा हैं.''
# अमिताभ के बाद अब दिलीप कुमार फिल्म फेस्टिवल की तैयारी
अमिताभ बच्चन फिल्म फेस्टिवल के बाद अब दिलीप कुमार फिल्म फेस्टिवल भी होने जा रहा है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल दिसंबर में दिलीप कुमार फिल्म फेस्टिवल का भी आयोजन किया जा सकता है. उनकी 100वीं जयंती के अवसर पर इस फेस्टिवल का आयोजन किया जा सकता है. फिलहाल ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतज़ार है.
# अमिताभ बच्चन की बायोपिक बनाना चाहते हैं आर. बाल्की
आर. बाल्की ने रिसेंटली एक इंटरव्यू में कहा कि वो अमिताभ बच्चन की बायोपिक बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ''मगर उस बायोपिक में बच्चन कौन बनेगा? पूरे देश में कोई सिंगल एक्टर भी ऐसा नहीं है जो अमित जी का रोल प्ले कर सके. यहां तक की अभिषेक बच्चन भी स्क्रीन पर अमिताभ नहीं बन सकते. मेगा स्टार को बड़े पर्दे पर प्ले करना हर किसी के लिए असंभव है.''
# अजय देवगन-सिद्धार्थ की फिल्म 'थैंक गॉड' का दूसरा ट्रेलर आया
अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'थैंक गॉड' का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ किया गया है. जिसे मेकर्स ने दिवाली ट्रेलर का नाम दिया है. इसमें अजय देवगन चित्रगुप्त के वेश में दिख रहे हैं.
दो मिनट के इस ट्रेलर में अजय देवगन, सिद्धार्थ के साथ गेम खेलते नज़र आ रहे हैं. ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: आदिपुरुष टीज़र की इतनी आलोचना क्यों हुई, ओम राउत ने जवाब दिया