Rajeev Khandelwal. जाने-माने एक्टर और टीवी होस्ट हैं. साल 2008 में आई फिल्म 'आमिर' से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म को खूब सराहना मिली. रिसेंटली राजीव डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आई सीरीज़ 'शोटाइम' में नज़र आए हैं. इसी के प्रमोशन के दौरान राजीव ने Shahrukh Khan से पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया.
जब पैर पे पैर चढ़ा कर बैठे राजीव के सामने पहुंचे शाहरुख, कहा-अब आप भी...
Rajeev Khandelwal ने बताया कि Shahrukh Khan से पहली बार मिलकर वो हैरान हो गए थे.

रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में राजीव खंडेलवाल ने बताया कि शाहरुख जब उनसे पहली बार मिले थे तो वो हैरान हो गए थे. बताया कि राजीव एक मेज़ के ऊपर पैर पे पैर रखकर बैठे थे. तभी सामने से शाहरुख और करण जौहर आए. राजीव बताते हैं,
''सामने देखा शाहरुख खान और करण जौहर आ रहे हैं. मैंने पैर नीचे किया की सीनियर्स हैं. फिर शाहरुख मेरे पास आए और खुद को इंट्रड्यूस किया. मैं उस वक्त बहुत हैरान हो गया था. मैंने शाहरुख से कहा, अब आप भी खुद को इंट्रीड्यूस करेंगे, आपको कौन नहीं जानता. मुझे अजीब फील मत करवाइए.''
राजीव ने कहा इसके बाद शाहरुख खान ने उनसे बातचीत की और उनके करियर के लिए शुभकामनाएं दीं. करण जौहर ने कहा कि उनकी मां, राजीव खंडेलवाल की बड़ी फैन हैं. राजीव और शाहरुख, करण जौहर की मुलाकात महाराष्ट्र में तत्कालीन उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल के आयोजित किए एक इवेंट में हुई थी.
राजीव ने इसी इंटरव्यू में कई स्टार्स के साथ उनकी पहली मीटिंग का किस्सा सुनाया. उन्होंने ये भी याद किया कि कैसे हड़बड़ाहट में शाहरुख खान, संजय दत्त और करण जौहर के सामने उनकी परफॉर्मेंस भी खराब हो गई थी. राजीव ने देवानंद से पहली मुलाकात का किस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया,
''मैं देवानंद साहब के पास गया और उनका पैर छूना चाहता था. मगर उन्होंने मुझे रोक दिया. मुझसे पूछा कि मैं क्या काम करता हूं. मैंने कहा कि देव साहब आप मेरी प्रेरणा हैं. तो देवानंद बोले, अगर ऐसा है तो मुझे तुम्हारे पैर छूना चाहता हूं. क्योंकि तुम जैसे नौजवान मुझे बहुत प्रेरित करते हैं.''
ख़ैर, राजीव टीवी इंडस्ट्री का भी जाना-माना नाम हैं. उन्होंने 'क्या हादसा क्या हकीकत' से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिर 'कहीं तो होगा' सीरियल से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल्स को छोड़कर रिएलिटी शोज़ और नॉन फिक्शन शोज़ को होस्ट करना शुरू किया और फिर बॉलीवुड का अपना सफर शुरू कर दिया.
वीडियो: प्रभास की अगली फिल्म का अपडेट आया, लोग बोले शाहरुख खान जैसी गलती करने जा रहे हैं