SS Rajamouli ने अपनी फिल्म SSMB29 की शूटिंग शुरू कर दी है. मेकर्स ये अनाउंस कर चुके हैं कि Mahesh Babu, Priyanka Chopra और Prithviraj Sukumaran लीड कास्ट का हिस्सा हैं. बीते कुछ समय से फिल्म को लेकर अलग-अलग अपडेट आते रहे हैं. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के एक बड़े एक्शन ब्लॉक को लेकर नया अपडेट आया है. मिड-डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की टीम बोट पर ये हिस्सा शूट करने वाली है. कहा जा रहा है कि ये इंडियन सिनेमा के अब तक के सबसे ऐम्बिशियस एक्शन सीन्स में से एक होगा. इस सीन की शूटिंग शुरू करने से पहले महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन ट्रेनिंग भी करेंगे.
3000 लोग और 60 दिन: राजामौली SSMB29 के लिए भयानक एक्शन ब्लॉक शूट करने जा रहे!
Mahesh Babu, Priyanka Chopra और Prithviraj Sukumaran जल्द ही इस एक्शन ब्लॉक के लिए ट्रेनिंग शुरू करने वाले हैं. इसे इंडियन सिनेमा के सबसे ऐम्बिशियस एक्शन सीन्स में से एक बताया जा रहा है.

रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,
इस एक्शन ब्लॉक में पानी, आग और बहुत सारी तबाही है. इसे बहुत बड़े स्केल पर माउंट किया जाएगा जहां इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की कोरियोग्राफी होगी. इस एक्शन ब्लॉक को पूरे मई और जून में शूट किया जाएगा. लीड कास्ट के अलावा 3000 लोग इस एक्शन ब्लैक के लिए ट्रेनिंग शुरू करेंगे.
एक्टर्स दो हफ्ते के लिए कड़ी ट्रेनिंग करेंगे. उसके बाद इस हिस्से को हैदराबाद में फिल्माया जाएगा. मेकर्स की प्लैनिंग ऐसी है कि सभी एक्टर्स को एक साथ ये एक्शन ब्लॉक शूट नहीं करना होगा. सभी के हिस्से अलग-अलग शूट किए जाएंगे, ताकि वो अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स का काम भी संभाल सकें. रिपोर्ट में आगे बताया गया,
प्रियंका पहले अपने हिस्से की शूटिंग करेंगी. उसके बाद महेश बाबू फिल्म से जुड़ेंगे. पृथ्वीराज सुकुमारन अपना हिस्सा शूट करेंगे. उसके बाद वो मेघना गुलज़ार की फिल्म 'दायरा' पर काम शुरू करेंगे.
SSMB29 की शूटिंग ओडिशा में शुरू हुई थी. हालांकि मेकर्स चाहते हैं कि इसे दुनियाभर की लोकेशंस पर शूट किया जाए. ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है कि ताकि फिल्म की ग्लोबल अपील बनाई जा सके. फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले खबरें चल रही थीं कि राजामौली विदेशी स्टूडियोज़ से भी बातचीत कर रहे हैं. RRR के बाद दुनियाभर की नज़र उन पर है. ऐसे में वो SSMB29 को इंटरनेशनल मार्केट से हिसाब से ही माउंट कर रहे हैं. बता दें कि ये एक जंगल एडवेंचर फिल्म है जहां मायथोलॉजी वाले एलिमेंट भी होंगे. फिल्म में महेश बाबू का किरदार हनुमान से प्रेरित बताया जा रहा है.
ऐसा कहा जा रहा है कि SSMB29 मार्च 2027 में रिलीज़ हो सकती है. हालांकि ऐसा सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ही लिखा जा रहा है. मेकर्स ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है.
वीडियो: राजामौली, महेश बाबू की SSMB29 के बाद अल्लू अर्जुन, एटली का A6 का बजट सबसे ज़्यादा