The Lallantop

राज कुंद्रा और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर ED ने मारा छापा, पॉर्नोग्राफी से जुड़ा है मामला!

ED की तरफ से Raj Kundra के घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई है. उनके करीबियों के ठिकानों पर भी ED की तरफ से छापेमारी की गई है.

post-main-image
राज कुंद्रा के ठिकानों पर ED ने छापेमारी की गई ( फाइल फोटो)

प्रवर्तन निदेशालय (ED)  की तरफ से अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है. साथ ही उनके करीबियों के ठिकानों पर भी ED की तरफ से छापेमारी की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये छापेमारी मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए अश्लील कंटेंट बनाने और इसे बेचने से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में की जा रही है.

Hindustan times में छपी खबर के मुताबिक ED की तरफ से मुंबई और उत्तर प्रदेश में तकरीबन 15 ठिकानों पर की जा रही है. ये छापेमारी सुबह 6 बजे से हो रही है. पॉर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा फिलहाल जमानत पर हैं.

ये भी पढ़ें: ED ने राज कुंद्रा की 98 करोड़ की संपत्ति जब्त की, अब क्या हो गया?

क्या है पूरा मामला?

पॉर्नोग्राफी का यह मामला कई साल पुराना है. जब एक लड़की ने मुंबई के मालवाणी थाने में इस रैकेट के बारे में शिकायत दर्ज करवाई थी. मुंबई पुलिस ने इस सिलसिले में 4 फरवरी, 2021 को केस दर्ज किया था. जबकि 19 जुलाई 2021 को राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने पॉर्न कॉन्टेंट बनाने और मोबाइल ऐप्लिकेशन की मदद से ऑनलाइन अपलोड करने मामले में गिरफ्तार किया था. 

मुंबई पुलिस ने इस मामले में 1400 पन्नों की चार्जशीट फाइल की थी. इसमें उन्होंने राज कुंद्रा को इस पूरे पॉर्न रैकेट का मुख्य आरोपी बताया था. उस चार्जशीट में ये भी बात दर्ज थी कि राज कुंद्रा अपना पॉर्न बिज़नेस कैसे ऑपरेट करते थे. पुलिस के मुताबिक राज कुंद्रा और उनके साथियों ने फिल्म लाइन में स्ट्रगल कर रहीं आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों का फायदा उठाया. उनसे अश्लील वीडियोज़ शूट करवाए. इन वीडियोज़ को मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सब्सक्रिप्शन बेसिस पर देखने के लिए उपलब्ध करवाया जाता था. इससे अवैध तरीके से वो लोग करोड़ों रुपए कमाते थे. इस मामले में राज कुंद्रा तकरीबन दो महीने जेल में रहे थे. बाद में सिटी कोर्ट ने उन्हें जमानत दी. जमानत पर बाहर आने के बाद राज कुंद्रा ने अपने पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया था. 

बताते चलें कि इस साल अप्रैल में ही प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी. ED ने ये कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत की थी. जब्त की गई संपत्तियों में पुणे का बंगला और राज कुंद्रा के नाम से कई इक्विटी शेयर शामिल थे.

वीडियो: राज कुंद्रा ने बताया, UT 69 मूवी बनाने के पीछे क्या वजह है?