इंटरनेट पर बीते कुछ दिनों से Raj Kundra के कुछ वीडियोज़ चल रहे हैं. यहां वो बड़ा-सा काले रंग का विचित्र मास्क लगाकर नज़र आते. फराह खान और मुनव्वर फारुकी के साथ भी उनका एक प्रोमो वीडियो आया था जहां वो मास्क में ही दिखाई दिए. ये सारा तिकड़म बैठाया गया UT69 के लिए. ये एक फिल्म है जिसे राज कुंद्रा ने बनाया है. सिर्फ बनाया ही नहीं बल्कि पहली बार उन्होंने फिल्म में एक्टिंग भी की. फिल्म में वो किसी और का रोल नहीं कर रहे. वो राज कुंद्रा ही बने हैं. 03 नवंबर 2023 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. उससे पहले UT69 का ट्रेलर आया है.
राज कुंद्रा ने अपनी फिल्म के ट्रेलर में क्या बोला, क्या छुपा लिया?
राज कुंद्रा ने UT69 के ट्रेलर में खुद पर जमकर तंज कसे हैं. उन्होंने फिल्म में अपना रोल किसी दूसरे एक्टर से करवाने की जगह खुद ही किया है.
ट्रेलर की शुरुआत मीडिया कवरेज से होती है. बताया जाता है कि अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. अगले शॉट में राज कुंद्रा दो पुलिसवालों के सामने VFX से बनी दीवार के सामने खड़े दिखते हैं. फिल्म में उसे आर्थर रोड जेल कहा गया है. पूरी ट्रेलर में सबसे कमज़ोर दो ही चीज़ें हैं – पहला है VFX और दूसरा राज कुंद्रा की एक्टिंग. राज की डायलॉग डिलीवरी बहुत फ्लैट है. वो प्रोफेशनल एक्टर नहीं, इसलिए ये वाला पॉइंट समझ में आता है. अपनी छवि को साफ करने के लिए खुद को कास्ट करने का फैसला लिया गया हो.
आर्थर रोड जेल में उनके साथ क्या हुआ, ट्रेलर उसी पर फोकस करता है. पॉर्न फिल्में बनाकर ऐप पर डिस्ट्रिब्यूट करने के आरोप पर खुलकर बात नहीं होती. हालांकि उसका रेफ्रेंस कई जगह डाला गया है. जैसे जेल में एक कैदी पूछता है कि ये कौन है. सामने से जवाब आता है, ‘पॉर्न किंग’. राज ने दिखाया कि उन्हें भी बाकी कैदियों की तरह ही ट्रीट किया गया. ऊपर से ऐसी हालत में लोग मज़ाक समझकर असंवेदनशील बातें कह जाते हैं. एक सीन में सारे कैदी बैठकर टीवी देख रहे होते हैं. शिल्पा की परफॉरमेंस चल रही होती है. एक कैदी शिल्पा पर भद्दी टिप्पणी करता है. दूसरा उसे ये कहकर टोकता है कि चुप रह, उसका पति यहीं बैठा है.
यह भी पढिए - राज कुंद्रा पर फिल्म बनने वाली है, हीरो कौन बनेगा आपने कल्पना तक नहीं की होगी
इसमें कोई दो राय नहीं कि फिल्म राज कुंद्रा की इमेज साफ करने के लिए बनाई गई है. लेकिन ऐसा करते हुए भी मेकर्स ने कुछ भी नहीं बना डाला. ट्रेलर से ये ठीक फिल्म लग रही है. राज की एक्टिंग भले ही दुरुस्त ना हो लेकिन UT69 का फिल्मांकन कमज़ोर नहीं लगता. फिल्म की कहानी का क्रेडिट राज कुंद्रा के नाम ही है. स्क्रीनप्ले और डायलॉग विक्रम भट्टी ने लिखे हैं. फिल्म को शाहनवाज़ अली ने बनाया है. IMDb के मुताबिक शाहनवाज़ ‘सोचा ना था’ और ‘वक्त’ जैसी फिल्मों की एडिटिंग से भी जुड़े थे. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ पर बतौर असिस्टेंट प्रोमो एडिटर भी काम किया है.