Akshay Kumar और Asin एक साथ तीन फिल्मों में दिख चुके हैं. अक्षय, असिन के अच्छे दोस्त हैं. असिन के पति और बिज़नेसमैन Rahul Sharma से भी उनका स्पेशल बॉन्ड हैं. राहुल और अक्षय भी एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं. रिसेंटली राहुल ने बताया कि जिस वक्त असिन और उन्हें उनकी बेटी होने वाली थी उस पूरे दिन अक्षय ने एक हवाई जहाज स्टैंडबाई पर रखा था. ताकि डिलिवरी की खबर मिलते हैं अक्षय जल्द से जल्द राहुल और असिन तक पहुंच सकें.
जब अक्षय ने असिन के बच्चे से मिलने के लिए दिनभर एयर प्लेन रोके रखा
राहुल ने बताया कि जिस वक्त असिन और उन्हें उनकी बेटी होने वाली थी उस वक्त अक्षय लगातार उन्हें फोन कर रहे थे.

'गजनी' फेम असिन ने अक्षय के साथ 'खिलाड़ी 786', 'हाउसफुल 2' और 'दे दना दन' जैसी फिल्मों में काम किया है. इसी फिल्म के बाद से उनकी और असिन की अच्छी दोस्ती हो गई. 'दे दना दन' के ही सेट पर अक्षय ने राहुल की मुलाकात असिन से करवाई थी. रिसेंटली क्रिकेटर शिखर धवन के पॉडकास्ट शो 'धवन करेंगे' पर राहुल शर्मा पहुंचे थे. जहां उन्होंने अक्षय कुमार से जुड़ा किस्सा सुनाया.
राहुल ने बताया,
''जब मेरी बेटी बस होने वाली थी उस वक्त अक्षय कुमार मुझे लगातार कॉल कर रहे थे. मुझसे कह रहे थे जैसे ही कुछ हो मुझे फौरन बताना. मैंने कहा उनसे कि हां मैं ज़रूर बताऊंगा. फिर जब मेरी और असिन की बेटी हुई तो अक्षय वो पहले शख्स थे जिन्हें मैंने कॉल किया. उनसे कहा, भाई ऐसी, ऐसी बात है.''
राहुल ने आगे बताया,
''आपको पता है अक्षय ने उस दिन सुबह से ही एक प्लेन स्टैंडबाय पर रखा हुआ था. ताकि वो जल्द से जल्द मुझ तक पहुंच सकें. यहां तक कि मेरी फैमिली से पहले अक्षय हमारे पास पहुंचे. ये एक ऐसी याद है जिसे मैं अपनी पूरी ज़िंदगी नहीं भूल सकता. अक्षय मेरी ताकत हैं. उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया है. जब भी मैं कुछ बड़ा करने जाता हूं तो मैं हमेशा ये सोचता हूं कि अक्षय हमेशा मेरे साथ हैं.''
इसी शो पर अक्षय कुमार भी मौजूद थे. उन्होंने भी राहुल की तारीफ की. कहा,
''राहुल बहुत अच्छे आदमी हैं. वो बहुत सकारात्मक हैं. वो अपनी पत्नी, असिन से बहुत प्यार करते हैं. अपने बच्चे से बहुत प्यार करते हैं. वो उसे किसी भगवान जैसा समझते हैं. हमारी दोस्ती बहुत गहरी है. कभी-कभी हम दो-तीन हफ्ते बात नहीं करते. लेकिन इससे हमारी दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ता.''
इसी शो में अक्षय कुमार ने अपने बेटे पर बात की. कहा कि उनका बेटा आरव फिल्मों में नहीं आना चाहता. चैट शो पर अक्षय ने कहा,
''मेरा बेटा आरव लंदन कि यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है. वो 15 साल की उम्र से घर से बाहर है. उसे पढ़ने और अकेले रहने का हमेशा से शौक था. पढ़ाई के लिए लंदन जाने का भी उसी ने सोचा था. मैं नहीं चाहता था कि वो जाए. पर मैं उसे रोक नहीं पाया क्योंकि मैंने खुद भी 14 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था.''
ख़ैर, अक्षय के आने वाले समय में वो 'सरफिरा', 'खेल खेल में', 'स्काईफोर्स', 'सी शंकरन बायोपिक', 'वेलकम टु द जंगल' और 'हेरा फेरी 3' जैसी फिल्मों में दिखने वाले हैं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: Ranbir Kapoor की Ramayana की शूटिंग क्यों रुकी?