The Lallantop

कौन हैं क्वेंटिन टैरंटिनो, जिन्होंने वेब सीरीज़ बनाने की घोषणा की, तो इंटरनेट बौखला सा गया?

टैरंटिनो पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि दसवीं फिल्म उनके करियर की आखिरी फिल्म होगी.

post-main-image
'वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' की शूटिंग के दौरान ब्रैड पिट के साथ क्वेंटिन टैरंटिनो.

चर्चित हॉलीवुड फिल्ममेकर Quentin Tarantino अपनी 10वीं फिल्म को लेकर चर्चा में रहते हैं. क्योंकि उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वो उनकी आखिरी फिल्म होगी. अब वो एक वेब सीरीज़ बनाने जा रहे हैं. मगर ये उनका फाइनल प्रोजेक्ट नहीं होगा. दसवीं फिल्म बनेगी. जब ये टैरंटिनो के वेब सीरीज़ बनाने की खबरें आईं हैं, इंटरनेट बौखलाया सा हुआ है. जनता एक्साइटेड है. अब इस प्रोजेक्ट और क्वेंटिन टैरंटिनो से जुड़ी कुछ बुनियादी बातें जान लेते हैं.  

कौन हैं क्वेंटिन टैरंटिनो?

क्वेंटिन टैरंटिनो फिल्ममेकर हैं. एक्टर हैं. राइटर हैं. 1992 में उन्होंने 'रिज़र्वायर डॉग्स' (Reservoir Dogs) नाम की फिल्म से अपना डायरेक्शन करियर शुरू किया. फिर आई 'पल्प फिक्शन'. जिसने बहुत तारीफ बटोरी. टैरंटिनो अपनी किस्म के पहले फिल्ममेकर हैं, जिनकी सारी फिल्में कल्ट स्टेटस पा चुकी हैं. अपने करियर में उन्होंने अब तक कुल 9 फिल्में डायरेक्ट की हैं. जाहिर तौर पर सबका नाम नहीं बताएंगे. 'जैकी ब्राउन', 'किल बिल' सीरीज़, 'जैंगो अनचेन्ड' और 'इनग्लोरियस बास्टर्ड्स' जैसी फिल्में इन्हीं की बनाई हुई हैं. टैरंटिनो की आखिरी फिल्म थी 'वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड'.

दो बार बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं. 'पल्प फिक्शन' और 'जैंगो अनचेन्ड' के लिए.

क्या बनाने जा रहे हैं?

क्वेंटिन टैरंटिनो इन दिनों अपनी किताब Cinema Speculation के साथ बुक टुअर पर हैं. उनके टुअर का आखिरी पड़ाव था न्यू यॉर्क. यहां उन्होंने एक इवेंट में एल्विस मिचेल से बात की. यहीं उन्होंने कहा कि वो एक सीरीज़ लिखी है. वो 8 पार्ट्स में बनेगी. लिमिटेड सीरीज़ होगी. यानी उसका एक ही सीज़न होगा. वो इस सीरीज़ को 2023 की शुरुआत में शूट करना चाहते हैं. हालांकि टैरंटिनो ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में इससे ज़्यादा कुछ नहीं बताया.

इसको लेकर इतना हल्ला क्यों?

क्वेंटिन टैरंटिनो के वेब सीरीज़ बनाने को लेकर इतना हल्ला इसलिए क्योंकि वो काबिल डायरेक्टर हैं. वो कुछ भी करते हैं, पब्लिक सांस रोक के इंतज़ार करती है. जब पता चला कि दसवीं फिल्म टैरंटिनो के करियर की आखिरी फिल्म होगी, तो सिनेमाप्रेमियों में खौफ का माहौल था. अब टैरंटिनो सीरीज़ बनाने जा रहे हैं. इसके बाद वो अपनी दसवीं फिल्म बनाएंगे. फैंस इस बात से खुश हैं कि उन्हें टैरंटिनो के डायरेक्शन से रिटायरमेंट की घोषणा के बाद बोनस प्रोजेक्ट मिल रहा है.  

वीडियो देखें: नहीं रहा वो महान फिल्मकार, जिसने 60 के दशक में बदल दिए थे सिनेमा के मायने