The Lallantop

सिर्फ एक हफ्ते में देश की सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी 'पुष्पा 2'!

Pushpa 2 ने Animal , Stree 2 और Gadar 2 जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. ये जल्द ही Shah Rukh Khan की Jawan से भी आगे निकलने वाली है.

post-main-image
'पुष्पा 2' के दूसरे वीकेंड के कलेक्शन में नया रिकॉर्ड बना दिया है.

Pushpa 2 The Rule बॉक्स ऑफिस पर पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़कर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. Allu Arjun की फिल्म ने पहला हफ्ते में ताबड़तोड़ कमाई की. दूसरे हफ्ते में भी ये सिलसिला थमा नहीं. फिल्म ने हिंदी पट्टी में दूसरा हफ्ता खत्म होते-होते एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. ट्रेड एक्स्पर्ट्स का मानना है कि किसी दूसरी फिल्म को ये रिकॉर्ड तोड़ने में कई साल लग जाएंगे. ‘पुष्पा 2’ दूसरे वीकेंड में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच चुकी है. लंबे समय तक ये रिकॉर्ड ‘बाहुबली 2’ के नाम रहा था. एसएस राजामौली की फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने दूसरे वीकेंड में 79 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया था. ‘बाहुबली 2’ ने करीब छह साल तक ये रिकॉर्ड अपने नाम रखा. उसके बाद ‘गदर 2’ ने इसे तोड़ा. सनी देओल की फिल्म ज़्यादा समय तक इस स्पॉट पर नहीं रह सकी. बीते अगस्त में आई ‘स्त्री 2’ ने दूसरे वीकेंड में 92 करोड़ रुपये जोड़ लिए थे. अब ‘पुष्पा 2’ आई और उसने अपने दूसरे वीकेंड में करीब 116 करोड़ रुपये का भयंकर बिज़नेस कर डाला.   

हिंदी सिनेमा में दूसरे वीकेंड पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली टॉप फिल्मों की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं:

पुष्पा 2 – 116 करोड़ रुपये 
स्त्री 2 – 92 करोड़ रुपये 
गदर 2 – 88 करोड़ रुपये 
एनिमल – 87 करोड़ रुपये 
बाहुबली 2 – 79 करोड़ रुपये 

‘पुष्पा 2’ ने वीकेंड कलेक्शन के मामले में कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लेकिन फिल्म सिर्फ इसी तक सीमित नहीं रहने वाली. बताया जा रहा है कि ये कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी हवा में उड़ाने वाली है. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्ज़न ने 11 दिनों में 508 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. कैलेंडर में जैसे ही तारीख बदलकर 16 से 17 दिसम्बर होगी, तब तक ये फिल्म ‘बाहुबली 2’, ‘पठान’ और ‘गदर 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन से आगे निकल जाएगी. तीसरा वीकेंड खत्म होने तक ये ‘जवान’ और ‘स्त्री 2’ से आगे निकल जाएगी. बताया जा रहा है कि तीसरा हफ्ता खत्म होने तक ये इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी. 

‘पुष्पा 2’ जब रिलीज़ हुई थी तब सबसे ज़्यादा कमाई तेलुगु बेल्ट से आ रही थी. दूसरे नंबर पर हिंदी मार्केट था. लेकिन दूसरे हफ्ता आते-आते हिंदी और तेलुगु में दोगुना अंतर आ चुका था. फिल्म ने 15 दिसम्बर यानी रविवार को हिंदी वर्ज़न से 54 करोड़ रुपये कमाए. जबकि उस दिन तेलुगु से ये 18.25 करोड़ रुपये ही जोड़ सकी. ‘पुष्पा 2’ जिस तरह से हिंदी बेल्ट में परफॉर्म कर रही है, उसे देखकर लग रहा है कि ये आराम से 600-700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी. बाकी वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये 1300 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमा चुकी है.          

         
 

वीडियो: पुष्पा 2 की वजह से Interstellar भारत में रिलीज़ नहीं हो पाई, नॉर्थ अमेरिका में भी पछाड़ा