The Lallantop

भयंकर कमाई के बावजूद 'पुष्पा 2' सलमान की 'टाइगर 3' से पिछड़ गई!

Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule सबसे जल्दी 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली इंडियन फिल्म बन गई है. फिल्म ने मंडे टेस्ट में अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन फिर भी Tiger 3 से पीछे रह गई.

post-main-image
'पुष्पा 3' ने पहले सोमवार को सभी भाषाओं में 64 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 The Rule 05 दिसम्बर को रिलीज़ हुई थी. ये नई जानकारी नहीं. न ही ये नई जानकारी है कि रिलीज़ के बाद से ही फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले सात दिनों में दुनियाभर से 1000 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. मेकर्स ने खुद ये जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि ये सबसे जल्दी 1000 करोड़ कमाने वाली इंडियन फिल्म बन गई है. ‘पुष्पा 2’ पहले वीकेंड तक ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी थी. फिर आया मंडे टेस्ट. पहले सोमवार के कलेक्शन से साफ हो जाता है कि कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना टिकने वाली है. सोमवार को ‘पुष्पा 2’ की कमाई में 54% की गिरावट आई लेकिन उसके बावजूद फिल्म ने देशभर से सभी भाषाओं में 64 करोड़ रुपये जोड़े. ये सॉलिड नंबर था. मगर फिर भी अल्लू अर्जुन की फिल्म एक मामले में Salman Khan की Tiger 3 से पिछड़ गई. 

ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि पहले सोमवार यानी 09 दिसम्बर को ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्ज़न ने 48 करोड़ रुपये कमाए. वहीं ‘टाइगर 3’ के हिंदी वर्ज़न ने अपने पहले सोमवार को करीब 58 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया था. हिंदी ऑडियंस को ध्यान में रखकर ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने प्रमोशन कैम्पेन चलाए थे. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए पटना में एक बड़ा इवेंट रखा गया था. ‘पुष्पा द राइज़’ की कामयाबी के बाद मेकर्स समझ चुके थे कि हिंदी पट्टी में फिल्म का तगड़ा क्रेज़ है. बस इस बार उसी को भुनाया गया. ‘पुष्पा 2’ की सबसे ज़्यादा कमाई भी हिंदी पट्टी में ही हो रही है. जबकि अल्लू अर्जुन का गढ़ तेलुगु भाषी राज्य हैं. मेकर्स ने उन राज्यों में टिकट की कीमत भी महंगी की थी. ताकि कलेक्शन का नंबर बढ़ता जाए.

बाकी ‘पुष्पा 2’ के कलेक्शन की बात करें तो ये इंडिया में करीब 770 करोड़ रुपये कमा चुकी है. फिल्म का तीसरा पार्ट भी आने वाला है. ‘पुष्पा 2’ के अंत में दिखाया गया कि एक शख्स पुष्पाराज के परिवार पर हमला करता है. यहीं पर फिल्म खत्म होती है. बताया जा रहा है कि ये शख्स ही ‘पुष्पा 3 द रैम्पेज’ का विलेन भी होगा. खबर है कि विजय देवरकोंडा ये रोल करने वाले हैं. सिनेजोश में छपी खबर के मुताबिक ‘पुष्पा 3’ में पुष्पाराज के पूरे परिवार की मौत हो जाती है. पुष्पा छुपकर जंगल पहुंच जाता है और मंत्री से अपना बदलआ लेने के लिए लौटता है. फिल्म की ये स्टोरी सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स में ही चल रही है. बाकी बता दें कि ‘पुष्पा 3’ की शूटिंग 2028 या 2029 में शुरू होने वाली है.                              
 

वीडियो: पुष्पा 2 की वजह से Interstellar भारत में रिलीज़ नहीं हो पाई, नॉर्थ अमेरिका में भी पछाड़ा