Ganesh Acharya ने Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule के सभी गाने कोरियोग्राफ किए. उन्होंने इससे पहले Pushpa The Rise में Oo Antava गाना भी कोरियोग्राफ किया था. ये गाना बहुत चला. डांस स्टेप पॉपुलर हुए. हाल ही में गणेश आचार्य ने ‘पुष्पा’ पर बात की है. उसकी आड़ में बताया कि साउथ की इंडस्ट्री और हिन्दी इंडस्ट्री में क्या अंतर है. उनकी राय में हिन्दी सिनेमा के साथ क्या दिक्कत है. भारती और हर्ष के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में गणेश ने कहा,
अल्लू अर्जुन ने मुझे बुलाकर क्रेडिट दिया, बॉलीवुड में ऐसा कोई नहीं करता - गणेश आचार्य
Pushpa 2 के गाने कोरियोग्राफ करने वाले Ganesh Acharya ने बताया कि फिल्म की सक्सेस पार्टी में ऐसा क्या देखा जो हैरान रह गए.

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में ईगो बहुत फैला हुआ है. ईगो नहीं होना चाहिए. मैं ये नहीं कहूंगा कि हमारी पूरी इंडस्ट्री ऐसी है. हमारी इंडस्ट्री में कितने अच्छे लोग हैं जो इससे जूझ रहे हैं. वो बोल भी रहे हैं, लेकिन कुछ कर नहीं सकते. ऑडियंस भी उनको सपोर्ट करती है जो बड़े नाटकबाज़ हैं. अगर फिल्म चल गई तो डायरेक्टर, कोरियोग्राफर सब पीछे रह जाएंगे, सब एक्टर की तारीफ करेंगे. वो बढ़ जाएगा, बाकी सब वहीं रह जाएंगे. ये चीज़ साउथ में नहीं है.
अगर मैंने 'पुष्पा' के गाने किए तो पांच दिन के बाद अल्लू अर्जुन ने खुद फोन किया मुझे. उन्होंने कहा, 'मास्टर जी ये आपकी वजह से हुआ है'. मुझे आज तक बॉलीवुड के किसी आर्टिस्ट ने फोन नहीं किया कि मास्टर जी, आपने क्या गाना किया. अल्लू अर्जुन ने कॉल किया. कि मास्टर जी आपने कमाल गाना किया है. लोग आपकी वजह से मेरी तारीफ कर रहे हैं. यहां तक की मुझे 'पुष्पा' की सक्सेस पार्टी में हैदराबाद भी बुलाया. मुझे लगा कि इस पार्टी में लोग आएंगे, खाएंगे और शराब पियेंगे. लेकिन वहां पर स्टेज लगाया था. मैंने देखा कि लाइटमेन, स्पॉट बॉय को बुलाया है. अल्लू अर्जुन, सुकुमार और मैं मिलकर उन लाइटमेन को अवॉर्ड दे रहे थे. 'पुष्पा' की कामयाबी के लिए उन्हें अवॉर्ड दिए गए थे. मैंने अपनी ज़िंदगी में पहली बार ये देखा.
गणेश ने आगे कहा कि वो पूरी हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री को गलत नहीं कह रहे हैं. उनका मानना है कि कुछ लोगों की वजह से माहौल खराब हो रहा है. आगे उन्होंने ‘पुष्पा 2’ के जात्रा वाले सीक्वेंस के बनने की कहानी भी सुनाई. उन्होंने बताया कि उसे शूट करने में करीब 29 दिन लगे. 500 डांसर्स के साथ उस सीक्वेंस को शूट किया गया था. बता दें कि ‘पुष्पा 2’ इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्मों में शुमार हुई. गैर-हिन्दी फिल्म होते हुए भी ये सबसे बड़ी हिन्दी फिल्म बन चुकी है.
वीडियो: शाहरुख खान पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार के साथ फिल्म प्लान कर रहे हैं?