Allu Arjun की Pushpa 2 ने सिर्फ 14 दिनों में इतिहास रच दिया है. ये हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. इसने Baahubali और KGF फ्रेंचाइज़ को तो पछाड़ा ही, हिंदी की सबसे बड़ी फिल्म Stree 2 की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है. ये सिर्फ 14 दिनों में ये फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी और इंडियन सिनेमा इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है.
हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बन गई अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2'
Allu Arjun की Pushpa 2 ने Stree 2 को तो पछाड़ा ही, Prabhas की Baahubali और Yash की KGF फ्रेंचाइज़ फिल्मों को भी पीछे धकेल दिया.
सुकुमार के डायरेक्शन में बनी 'पुष्पा 2' का बज़ रिलीज़ से पहले ही था. जिसका असर इसके पहले दिन की कमाई पर ही देखने को मिल गया. ये सबसे ज़्यादा फर्स्ट डे कलेक्शन पाने वाली फिल्म बन गई. 'पुष्पा 2' ने 283 करोड़ रुपये से ओपनिंग पाई. सिर्फ इसके हिंदी वर्जन ने ही पहले दिन 165 करोड़ रुपये कमा लिए. अब 14 दिन के बाद फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 973 करोड़ रुपये कमाए. वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 1450 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया.
14 दिनों बाद 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन की कमाई को देखें तो इसने 607.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस साल आई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' ने वर्ल्ड वाइड 857.15 करोड़ रुपये कमाए थे. जबकि इंडिया में इसने 597.99 करोड़ रुपये कलेक्ट किए थे. हिंदी में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'स्त्री 2' को पछाड़ कर 'पुष्पा 2' सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
सिर्फ यही नहीं 'पुष्पा 2' ने 'बाहुबली' और 'केजीएफ' फ्रेंचाइज़ की दोनों फिल्मों को बहुत पीछे छोड़ दिया है. 'बाहुबली' की पहली और दूसरी फिल्म का हिंदी कलेक्शन, 'केजीएफ चैप्टर वन' और टू का हिंदी कलेक्शन 'पुष्पा वन' और टू के हिंदी कलेक्शन से कतई पीछे है. इसे आंकड़ें से समझें तो -
बाहुबली वन - 120 करोड़ रुपये
बाहुबली टू - 511 करोड़ रुपये
टोटल - 631 करोड़ रुपये
केजीएफ चैप्टर वन - 43.93 करोड़ रुपये
केजीएफ चैप्टर टू - 434.62 करोड़ रुपये
टोटल - 478.5 करोड़ रुपये
पुष्पा वन - 106 करोड़ रुपये
पुष्पा टू - 601.5 करोड़ रुपये
टोटल - 707.5 करोड़ रुपये
इसी आंकड़ें के साथ 'पुष्पा 2' सबसे बड़ी साउथ इंडियन फ्रेंचाइज़ बन गई है. जिसकी दोनों ही फिल्मों के हिंदी कलेक्शन ने कुल मिलाकर 707.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. दोनों के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो 'पुष्पा 2' का 1450 करोड़ रुपये और 'पुष्पा वन' का 350 करोड़ रुपये मिलाकर इस फ्रेंचाइज ने टोटल 1800 करोड़ रुपये कलेक्ट कर लिए हैं.
कमाल की बात तो ये है कि 'पुष्पा 2' का ये रौला अभी रुकने नहीं वाला. मेकर्स को उम्मीद है कि तीसरे हफ्ते में भी ये फिल्म इसी स्पीड से कमाई करने वाली है. ख़ैर, हमने इस फिल्म का रिव्यू किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर रिलीज़ के लिए तैयार, जान लीजिए नेटफ्लिक्स पर कब आएगी