Allu Arjun की Pushpa 2 ने बाजा फाड़ दिया है. सिर्फ एक हफ्ते में 1000 करोड़ कमाने वाली ये इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. रिलीज़ से पहले ही 'पुष्पा 2' अपनी एडवांस बुकिंग से कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी थी. रिलीज़ के बाद अपनी कमाई से ये बहुत सारे नए रिकॉर्ड्स बना चुकी है. अब खबर है कि इसके मेकर्स को इस फिल्म से करोड़ों का प्रॉफिट हो रहा है. फिल्म का पूरा बजट, प्रोडक्शन कॉस्ट, मार्केटिंग कॉस्ट सारी चीज़ों को रिकवर करने के बाद भी ये फिल्म 181 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमा चुकी है.
'पुष्पा 2' को इतना प्रॉफिट हुआ कि मेकर्स नोट गिनते-गिनते थक जाएंगे
Allu Arjun की Pushpa 2 ने सात दिनों के अंदर 1000 करोड़ रुपये कमा लिए. इसके सिर्फ इंडियन कलेक्शन से मेकर्स को करोड़ों का प्रॉफिट हो चुका है.
प्रॉफिट पर आने से पहले जान लेते हैं कि फिल्म का बजट कितना है. कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2' को बनाने में मेकर्स के 500 करोड़ रुपये लगे हैं. इन पैसों में एक्टर्स की फीस, प्रोडक्शन कॉस्ट, मार्केटिंग कॉस्ट ये सारी चीज़ें मिली हुई हैं. अब सात दिनों में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस से यानी सिर्फ इंडिया में 687 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
सातवें दिन ही इस फिल्म ने इंडिया में 42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि छठवें दिन के मुकाबले सातवें दिन की कमाई में करीब 18 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. मगर फिर भी 42 करोड़ रुपये अपने आप में एक बड़ा आंकड़ा है. 687 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ ये प्रभास की Kalki in 2898 AD को पछाड़ कर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बन चुकी है.
अब 500 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने 681 करोड़ रुपये कमाए हैं. मतलब मेकर्स को सिर्फ और सिर्फ इंडिया से ही 181 करोड़ रुपये का मुनाफा हो चुका है. यानी ये फिल्म इंवेस्टमेंट अमाउंट का करीब करीब 34 प्रतिशत रिटर्न दे चुकी है. जबकि इसमें अभी ग्लोबल कलेक्शन को नहीं जोड़ा गया है.
'पुष्पा 2' ने सात दिनों में ग्लोबली 1034 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिसके हिसाब से फिल्म को करीब 534 करोड़ रुपये का मुनाफा हो चुका है. हालांकि मेकर्स ने इसे ग्लोबली भी बहुत भयंकर तरीके से प्रमोट किया. तो उन सब का खर्चा भी इस प्रॉफिट के पैसे में से घटाया जाएगा.
ख़ैर, इन आंकड़ों से ये तो तय है कि 'पुष्पा 2' इंडियन सिनेमा इतिहास की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक बन गई है. इसने 'पुष्पा वन' की कमाई का रिकॉर्ड तीन दिनों में ही तोड़ दिया था. फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ इतना अच्छा है तो ये पिक्चर अभी और भी कमाई करेगी. ऑल टाइम हाई ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म की बात करें तो 'स्त्री 2', 'जवान' और 'कल्कि' के साथ 'पुष्पा 2' का नाम भी शामिल हो चुका है.
वैसे हमने 'पुष्पा 2' का रिव्यू किया है. 'पुष्पा 2' से जुड़ी बहुत सारी इंट्रस्टिंग स्टोरीज़ भी की हैं. जिन्हें आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं.
वीडियो: पुष्पा 2 की वजह से Interstellar भारत में रिलीज़ नहीं हो पाई, नॉर्थ अमेरिका में भी पछाड़ा