Allu Arjun की Pushpa 2 के प्रीमियर के समय हैदराबाद के संध्या थिएटर में हादसा हुआ था. जिसका मामला बढ़ता ही जा रहा है. बात अब तेलंगाना विधानसभा तक पहुंच गई है. बीते दिनों AIMIM के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने अल्लू अर्जुन पर निशाना साधा था. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी कहा था कि अल्लू अर्जुन ने पुलिस के निर्देशों की अनदेखी की थी. अब इन्हीं आरोपों पर अल्लू अर्जुन ने जवाब दिया है.
'पुष्पा 2' प्रीमियर हादसे पर ओवैसी और रेवंत ने अल्लू अर्जुन को घेरा था, एक्टर ने अब जवाब दिया है
Pushpa 2 वाले Allu Arjun ने कहा, ''उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.''
21 दिसंबर की देर रात अल्लू अर्जुन ने आनन-फानन में एक प्रेस क्रॉन्फेंस में बुलाई. जिसमें कहा कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. अल्लू ने कहा,
''बहुत सारी गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं. कहा जा रहा है कि मैंने गैर-ज़िम्मेदार तरीके से बिहेव किया. मुझ पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं. अगर हमारे पास परमिशन नहीं होती तो वो हमें वापस लौटने के लिए कहा जाता. मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं. मैंने उनकी बात भी मानी होती. मुझे इस तरह की कोई जानकारी ही नहीं दी गई. मैं तो बताई हुई चीज़ें ही कर रहा था.''
अल्लू अर्जुन ने कहा कि उन्होंने दशकों से अपनी रेप्युटेशन बनाई है, अपने करियर को खड़ा किया है, मगर अब उनके बारे में ऐसी गलत बातें बोलकर उनकी छवी खराब करने की कोशिश की जा रही है. अल्लू ने कहा,
''ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मेरी पूरी संवेदना उस परिवार के साथ है. मैं बच्चे की स्थिति के बारे में हर घंटे अपडेट भी ले रहा हूं. उसकी हालत में सुधार हो रहा है, ये बहुत अच्छी बात है. मगर बहुत सारी गलत जानकारियां मेरे बारे में फैलाई जा रही हैं. मैं किसी विभाग या राजनेता को दोष नहीं दे रहा हूं मगर मुझे बदनाम करने और मेरे चरित्र पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं.''
अल्लू के इस वीडियो को दो तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक वो जो अल्लू के सपोर्ट में हैं. लोग कह रहे हैं कि इस घटना में अल्लू अर्जुन की कोई गलती नहीं थी. वो सिर्फ एक हादसा था. मगर कुछ लोग अल्लू के विरोध में हैं. उनका कहना है कि अल्लू पूरी तरह से इस घटना के पीछे हैं. उन्हीं की वजह से एक महिला की मौत हुई. जिसका बच्चा अभी कोमा में है.
क्या आरोप लगाए गए
AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने अल्लू अर्जुन का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा,
''एक मशहूर फिल्म स्टार के बारे में बात करना चाहता हूं. मेरी जानकारी के मुताबिक, वह अभिनेता थिएटर में फिल्म देखने गए. वहां गड़बड़ हुई. पुलिस वालों ने आकर एक्टर को बताया कि भगदड़ मच गई है. एक महिला मर गई है. जिसके बाद फिल्मस्टार पीछे मुड़कर मुस्कुराते हुए कहते हैं कि अब फिल्म हिट होने वाली है.''
उन्होंने ये भी कहा कि भगदड़ मचने के बाद भी एक्टर बैठकर पूरी फिल्म देख रहे थे. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इसके जवाब में रेवंत रेड्डी ने कहा,
''थिएटर में भीतर जाने और बाहर आने के लिए एक ही एंट्री और एग्जिट गेट थे. इसलिए पुलिस ने अल्लू अर्जुन को थिएटर आने से मना किया था. इसके बावज़ूद भी वो थिएटर आए. और इतना ही नहीं उन्होंने अपनी गाड़ी के सनरूफ से निकल कर अपने हजारों फैन्स को हाथ हिलाकर संबोधित भी किया. जबकि उनकी सिक्योरिटी में लगे तक़रीबन 50-60 बाउंसर्स ने फैन्स को धक्का भी दिया. इसी भगदड़ में पुलिस को महिला का मृत शरीर मिला. जो मरने के बाद भी अपने बच्चे के हाथ को थामे हुई थी.''
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन ने पहले ही सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की समस्याओं का हवाला देते हुए अल्लू अर्जुन को थिएटर आने की अनुमति देने से मना कर दिया था. फिर भी अभिनेता अल्लू अर्जुन नहीं माने.
ख़ैर, 'पुष्पा 2' फिल्म की बात करें तो इस पिक्चर ने देशभर में 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. दुनियाभर में इसका कलेक्शन 1600 करोड़ रुपये से ऊपर का हो गया है. पिक्चर ने कमाई के मामले में पिछले कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं.
वीडियो: पुष्पा 2 ने Animal, गदर 2, स्त्री 2 को पछाड़ा, शाहरुख की ये फिल्म भी पीछे हो जाएगी!