मशहूर पंजाबी सिंगर Alfaaz का शनिवार की शाम एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. रविवार की रात Yo Yo Honey Singh ने सोशल मीडिया पर बताया कि अल्फाज़ अब खतरे से बाहर हैं. हालांकि अब भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. अल्फाज़ को एक ढाबे के बाहर टेंपो से टक्कर लग गई थी. उन्हें सिर, हाथ और पांव पर चोटें आई थीं. जिसके बाद उन्हें ICU में एडमिट किया गया है. मोहाली पुलिस ने उस टेंपो ड्राइवर को पकड़ लिया है.
'हाय मेरा दिल' फेम पंजाबी सिंगर अल्फाज़ का एक्सीडेंट, ICU में भर्ती
अल्फाज़ के सिर, हाथ और पांव पर चोटें आई हैं. उन्हें ICU में एडमिट करवाया गया है.


अल्फाज़ को 'हाय मेरा दिल', 'यार बथेरे' और 'बर्थडे बैश' जैसे गानों के लिए जाने जाते हैं. अल्फाज़ ने अस्पताल से पुलिस को बयान दिया. उन्होंने बताया कि वो शनिवार को अपने तीन दोस्तों तेजी, कुलजीत और गुरप्रीत के साथ खाने खाने पाल ढाबे पर गए थे. वहां उन्होंने देखा कि ढाबे के एक पुराने कर्मचारी और मालिक की बहस चल रही है. विकी नाम का पुराना एंप्लॉई, ढाबे के मालिक से अपने पैसे मांग रहा था. विकी ने अल्फाज़ से कहा कि वो ढाबे के मालिक से बात करके उसके बकाए पैसे दिलवा दें. अल्फाज़ ने उसकी मदद करने से मना कर दिया.

इस बात से नाराज़ होकर विकी ढाबे से बाहर निकला. वो वहां खड़ी ढाबा मालिक का टेंपो लेकर भागने लगा. वो तेज़ी में टेंपो पीछे कर रहा था. इसी दौरान उसने अल्फाज़ को टक्कर मार दी. इस एक्सीडेंट में अल्फाज़ को माथे, हाथ और पांव में गंभीर चोटें आईं. इसके बाद अल्फाज़ के दोनों दोस्तों ने उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया. इतनी देर में विकी वहां से भाग है. हालांकि बाद में मोहाली पुलिस ने उसे पकड़ लिया. सोहना पुलिस स्टेशन में विकी पर IPC की धारा 279, 337 और 338 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
अल्फाज़ के चोटिल होने की खबर सुनकर यो यो हनी सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि जिसने भी उनके दोस्त अल्फाज़ पर अटैक किया, वो उसे नहीं छोड़ेंगे. हालांकि बाद में उन्होंने वो पोस्ट डिलीट कर दिया. उसके बाद से हनी लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अल्फाज़ के हेल्थ का अपडेट दे रहे हैं. वो अल्फाज़ से मिलने अस्पताल भी पहुंचे थे. उन्होंने वहां से किए इंस्टाग्राम में लिखा-
''अल्फाज़ से मिलने अस्पताल आया हुआ था. वो अब भी ICU में सीरियस हैं. प्लीज़ उनके लिए दुआ करें.''
यो यो हनी सिंह और अल्फाज़ ने 'हाय मेरा दिल', 'बेबी का है बर्थडे बैश' औ 'बेबो' जैसे गाने साथ मिलकर बनाए हैं.
वीडियो देखें: जब हनी सिंह काम मांगने गिप्पी ग्रेवाल के पास जाते थे और वे खाली हाथ भेजते थे